विंसी प्रीमियर टी10 लीग : डाइवर्स ने स्ट्राइकर्स को 22 रनों से हराया
किंग्सटाउन । कोरोना महामारी के बाद यहां किंग्सटाउन में सबसे पहले शुरु हुई विंसी प्रीमियर टी10 क्रिकेट लीग में ग्रेनेडाइन्स डाइवर्स टीम ने फोर्ट चार्लोट स्ट्राइकर्स को 22 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में दो नये रेकॉर्ड भी बने हैं। मैच के दौरान ग्रेनेडाइन्स टीम ने सबसे ज्यादा रनों का रेकॉर्ड बनाया। वहीं आसिफ हूपर लीग में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इस मुकाबले में 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाये। डाइवर्स ने हूपर के 59 रनों की सहायता से 10 ओवर में 3 विकेट पर 114 रन बनाये। यह लीग का अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए स्ट्राइकर्स टीम 6 विकेट पर 92 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। रेजिन ब्राउन ने 2 ओवर में 7 रन देकर तीन विकेट लिए।
हूपर 10 ओवर की इस लीग में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने डाइवर्स टीम से खेलते हुए नाबाद 59 रनों की शानदार पारी खेली। हूपर ने 36 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। स्ट्राइकर्स टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज गिडरोन पोप ने भी अर्धशतक बनाया। उन्होंने 30 गेंदों की अपनी आक्रामक पारी में 8 छक्के लगाए और 59 रन बनाये पर वह टीम को जीत नहीं दिला सके। वह मैच और लीग में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। डाइवर्स को इससे पूर्व लीग के अपने पहले मुकाबले में साल्ट पोंड ब्रेकर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।