दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चेन स्नेचर, राह चलती महिलाओं को बनाता था निशाना, 6 लाख के जेवर बरामद

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने बाइक पर घूम-घूमकर चेन स्नेचिंग करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। अलग अलग थाना क्षेत्र में बदमाश ने इन घटनाओं को अंजाम दिया। लगभग 7 चेन स्नेचिंग के मामलों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 6 सोने की चेन व एक लॉकेट तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है। पुलिस ने कुल 6 लाख 20 हजार रुपए का मशरुका जब्त कर आरोपी को जेल न्यायिक रिमांड पर भेजा है। खासबात यह है कि आरोपी पूर्व में भी चेन स्नेचिंग के मामले में जेल जा चुका है।

इस मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिले में लगातार एक के बाद एक चेन स्नैचिंग की घटनाएं हो रही थी। इसे लेकर दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस द्वारा संदेहियों पर नजर रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे और विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी टीवी फुटेज भी देखा गया जिससे एक संदिग्ध की पहचान की गई।

संदिग्ध की पहचान होने के बाद पुलिस ने भरत गुप्ता उर्फ राहूल को घेरांबदी कर पकड़ा। पुलिस की पूछताछ में पहले वह गुमराह करते रहा लेकिन बाद में सारा सच उगल दिया। शातिर ने बताया कि करीब 06 माह पूर्व जनवरी में थाना भिलाई भट्ठी से एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना चोर की थी। इसी बाइक का इस्तेमाल वह चेन स्नेचिंग करने के लिए करता था। उसने फरवरी में थाना नेवई क्षेत्र अन्तर्गत मैत्रीकुंज में टहल रही महिला के गले से सोने की चेन खींच ली। इसके बाद नेवई क्षेत्र में 4 बार चेन स्नेचिंग की। 1 सप्ताह पूर्व थाना मोहन नगर क्षेत्र में सिंधिया नगर हनुमान मंदिर के पीछे सुबह करीबन 6:00 बजे एक महिला अपने बच्चे को स्कूल बस में बिठा कर पैदल अपने घर जा रही थी। उसी वक्त महिला के गले से मंगल सूत्र खींच कर भाग गया।

आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से 6 नग सोने की चैन व लॉकेट घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना बरामद कर जब्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू से एएसआई पूर्ण बहादूर, प्रधान आरक्षक संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह, आरक्षक अनूप शर्मा, उपेन्द्र यादव, पन्ने लाल, शिव मिश्रा, शहबाज खान, नरेन्द्र सहारे, अजय गहलोत, तिलेश्वर राठौर, विक्रान्त बयु, थाना नेवई से उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे, एएसआई रामचंन्द्र कंवर, गंगाराम, प्रधान आरक्षक सूरज पाण्डेय, जगत पाल, आरक्षक रवि विसाई, थाना मोहन नगर से उप निरीक्षक लक्ष्मण ठाकुर, प्रधान आरक्षक मोहन साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

रीसेंट पोस्ट्स