975 अभ्यर्थी बनेंगे सब इंस्पेक्टर, हाईकोर्ट ने दिया था 90 दिन के अंदर नियुक्ति पत्र देने के निर्देश

बिलासपुर| छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया पिछले 6 सालों से चल रही है। जो कि अब अपने अंतिम रिजल्ट एवं नियुक्ति की ओर है । सब इंस्पेक्टर भर्ती से सम्बन्धित समस्त याचिकाओं की अंतिम सुनवाई 18 मार्च 2024 को हुई थी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया था । 20 मई 2024 को मान. न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार व्यास द्वारा फैसला सुनाया गया था।

छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि:-

1. मेंस दिलाये हुए सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों मे से 370 लोगों का 45 दिन के अंदर फिजिकल लेना है ।

2. 370 कैंडिडेट का लिस्ट कालिंग होने के दिन से 90 दिन के अंदर नियुक्ति सहित भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करना है ।

3. सब इंस्पेक्टर भर्ती के रिजल्ट वाली याचिकाएं और 370 वाली याचिका के अलावा सभी याचिकाएं खारीज की गयी । रूल के अनुसार अंतिम चयन सूची मे प्लाटून कमांडर मे लड़कियों का चयन नही होगा।

ध्यान देने वाली बात यह है कि फिर से मेंस नही होगा और अंतिम चयन सूची में महिला अभ्यर्थियों को प्लाटून कमांडर के पद में चयन नहीं किया जाएगा |

छ.ग. सब इंस्पेक्टर , सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों में भर्ती हेतु अगस्त 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था , जिसे वर्ष 2021 में पद वृद्धि कर 975 पद किया गया । भर्ती की संपूर्ण प्रक्रिया निम्न चरणों मे संपन्न हुई :-

(1) शारीरिक नापजोक – जुन – जुलाई 2022

(2) प्रारम्भिक परीक्षा – 29 जनवरी 2023

(3) मुख्य परीक्षा – 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक

(4) शारीरिक दक्षता परीक्षा – 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक

(5) साक्षात्कार परीक्षा – 17 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 तक

इस तरह से 6 वर्षो से चली आ रही भर्ती के सभी विवाद का हल हो गया है। अब भर्ती में नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया । 6 वर्षों से आर्थिक मानसिक समस्याओं से जूझते हुए लम्बे इंतजार के बादअब अभ्यर्थियों मे खुशी के लहर है । इस भर्ती में छात्रों के ही दो पक्ष बन गए थे। एक पक्ष जो कई चरण ( शारीरिक मापजोख, प्रेलिम्स , मेंस , फिजिकल ) पास कर साक्षात्कार देकर सितम्बर 2023 से लगातार अपने रिजल्ट की मांग कर रहे हैं और रिजल्ट निकलवाने हेतु अनेक आवेदन और कैंडल मार्च एवं आंदोलन भी किये। रिजल्ट निकलवाने हेतु अनेक याचिएकाएं मान. हाई कोर्ट मे लंबित थी ।

वहीं दूसरा पक्ष जो अलग – अलग चरण में असफल अभ्यर्थियों के द्वारा भी मान. न्यायालय में याचिकाएं लगायी गयी थी। जिनमे से अंतरिम राहत वाली याचिका खारिज की जा चुकी है । असफल अभ्यर्थियों की सुप्रीम कोर्ट में भी अंतरिम राहत वाली याचिका खारिज हो चुकी है । फिर सब इंस्पेक्टर भर्ती सम्बन्धित सभी याचिकाओं की बंच पिटिशन में सुनवाई शुरू हुई । बंच पिटिशन की अंतिम सुनवाई 18 मार्च 2024 को हुई जिसमे सभी पक्षों की दलीलें सुनकर न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था । लम्बे इंतजार के बाद 20 मई 2024 को फैसला सुनाया गया ।

बता दें कि राज्य सरकार इस भर्ती के पूर्ण होने के पश्चात लगभग 1500 पदों पर नयी भर्ती लाने की तैयारी में है । राज्य के युवाओं के पास सब इंस्पेक्टर बनने का एक और सुनहरा मौका है ।