मौसम विभाग ने फिर किया ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 48 घंटो के दौरान यहां होगी झमाझम बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24-48 घंटो के दौरान रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया के लिए ऑरेंज अलर्ट के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।

वहीं मौसम की बात करें तो आज सुबह से ही बादल छाये हुये है और रूक रूककर रायपुर, दुर्ग, राजनादंगांव, धमतरी सहित कई जिलों में बारिश हो रही है। लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। लगातार बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जल जमाव हो गया है। लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। बारिश के चलते जगह-जगह जल जमाव हो गया है। जल जमाव के कारण दो पहिया वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क के गड्‌ढों में पानी जम गया है।

रायपुर मौसम विभाग की माने तो गुरुवार 1 अगस्त को प्रदेश में मानसून की गतिविधि सामान्य रही। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, 7 स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गयी, सर्वाधिक वर्षा डौंडी (जिला बालोद) में 9 से.मी. दर्ज की गयी। प्रदेश के रायपुर व सरगुजा संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहे तथा शेष सभी संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.4°C AWS सुकमा में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.3°C AWS नारायणपुर में दर्ज किया गया।

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 603.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 02 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1435.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 258.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 393.0 मिमी, बलरामपुर में 623.5 मिमी, जशपुर में 421.8 मिमी, कोरिया में 443.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 414.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 521.6 मिमी, बलौदाबाजार में 663.5 मिमी, गरियाबंद में 620.9 मिमी, महासमुंद में 465.8 मिमी, धमतरी में 641.1 मिमी, बिलासपुर में 568.2 मिमी, मुंगेली में 626.6 मिमी, रायगढ़ में 488.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 271.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 542.1 मिमी, सक्ती 444.2 कोरबा में 736.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 529.0 मिमी, दुर्ग में 380.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

कबीरधाम जिले में 483.9 मिमी, राजनांदगांव में 682.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 811.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 462.2 मिमी, बालोद में 758.7 मिमी, बेमेतरा में 372.0 मिमी, बस्तर में 711.6 मिमी, कोण्डागांव में 697.4 मिमी, कांकेर में 889.4 मिमी, नारायणपुर में 777.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 830.4 मिमी और सुकमा जिले में 958.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

मौसम की एजेंसी स्काई मेट वेदर की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान, झारखंड उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है।

सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तर तेलंगाना, दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर भारत, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तरी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, मराठवाड़ा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। लद्दाख, पंजाब के पश्चिमी हिस्सों, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।