छत्तीसगढ़ में अब तक 603.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज: दुर्ग में सुबह से हो रही मुसलाधार बारिश, नदी-नाले उफान पर
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून सक्रिय है और प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम व तेज बारिश हो रही है। सर्वाधिक वर्षा रघुनाथनगर स्टेशन (जिला बलरामपुर) में 15 से.मी. दर्ज की गयी। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.7°C ARG बलरामपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.7°C AWS नारायणपुर में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार गंगीय पश्चिम बंगाल व उससे लगे झारखंड के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण के केंद्र से होते हुए सागर द्वीप एवं तत्पश्चात दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। एक निम्न दाब का क्षेत्र गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे लगे हुए झारखंड के ऊपर स्थित है तथा इससे सम्बद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम- उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है। वहीं एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तरी राजस्थान से उत्तरी मध्यप्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे लगे हुए झारखंड के ऊपर स्थित निम्न दाब क्षेत्र से लगे हुए चक्रवाती परिसंचरण व उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक औसत समुद्र तल से 0.9 व 4.5 किमी के बीच बनी हुई है। इसके कारण प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर बारिश हो रही है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 603.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 603.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 02 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1435.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 258.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
इसी प्रकार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 393.0 मिमी, बलरामपुर में 623.5 मिमी, जशपुर में 421.8 मिमी, कोरिया में 443.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 414.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार, रायपुर जिले में 521.6 मिमी, बलौदाबाजार में 663.5 मिमी, गरियाबंद में 620.9 मिमी, महासमुंद में 465.8 मिमी, धमतरी में 641.1 मिमी, बिलासपुर में 568.2 मिमी, मुंगेली में 626.6 मिमी, रायगढ़ में 488.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 271.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 542.1 मिमी, सक्ती 444.2 कोरबा में 736.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 529.0 मिमी, दुर्ग में 380.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 483.9 मिमी, राजनांदगांव में 682.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 811.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 462.2 मिमी, बालोद में 758.7 मिमी, बेमेतरा में 372.0 मिमी, बस्तर में 711.6 मिमी, कोण्डागांव में 697.4 मिमी, कांकेर में 889.4 मिमी, नारायणपुर में 777.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 830.4 मिमी और सुकमा जिले में 958.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।