सुरेश रैना ने युवराज सिंह के ‘फेवरेट प्लेयर’ वाले बयान पर दिया जवाब, कहा- हां मुझे वो सपोर्ट करते थे

टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सुरैश रैना ने युवराज सिंह के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि धोनी ने रैना का इसलिए समर्थन किया क्योंकि वो उनके फवरेट प्लेयर थे. यूपी के इस क्रिकेटर ने कहा कि अगर धोनी ने मेरा सपोर्ट किया तो वो मेरे टैलेंट की वजह से किया. कई बार मैंने अपना टैलेंट टीम इंडिया और आईपीएल में दिखाया है.

फैनकोड के साथ बातचीत के दौरान, रैना ने कहा कि, मैं ये कहना चाहूंगा कि हां एमएस धोनी ने मेरा समर्थन किया क्योंकि उन्हें पता था कि मेरे अंदर टैलेंट है. और मैंने ऐसा किया भी है चाहे वो चेन्नई सुपर किंग्स हो या टीम इंडिया.

33 साल के इस खिलाड़ी ने युवराज के उस बयान का जवाब दिया जिसमें ये कहा गया था कि साल 2011 वर्ल्ड कप में धोनी ने रैना का काफी सपोर्ट किया था. रैना उस दौरान अच्छे फॉर्म में नहीं थे लेकिन धोनी ने फिर भी सेलेक्शन के दौरान उन्हें चुन कर टीम में खिलाया.

युवराज ने पिछले साल ही क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया था. ऐसे में युवराज ने ये भी कहा कि जब यूसुफ उनकी टीम में थे तो धोनी ने आईपीएल के नॉकआउट मैच के दौरान उनकी जगह रैना को टीम में शामिल किया था जो खराब फॉर्म में थे. युवराज के इस बयान के बाद रैना ने ये भी कहा कि, अगर धोनी देखते हैं कि कोई खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहा तो वो उसे पहले ही चेतावनी दे देते हैं.

ऐसे में धोनी ने रैना को भी चेतवानी दी थी लेकिन अंत में रैना ने अपने आप को साबित किया और गलतियों को दोहराया नहीं. इस तरह वो धोनी का समर्थन हासिल करने में कामयाब रहे.