राजस्थान में हरियाली तीज पर 1 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निजी नर्सरियों को देंगे अनुदान
जयपुर| राजस्थान में हरियाली तीज पर बुधवार को बड़े स्तर पर पौधारोपण होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दूदू जिले के गाहोता में राज्य स्तरीय वन महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। बुधवार दोपहर 12 बजे वे खुद पौधा लगाकर इस मुहिम की शुरुआत करेंगे। इस दिन पूरे राज्य में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। सिर्फ़ जयपुर के आपदा प्रबंधन विभाग के परिसर में ही 15 हेक्टेयर जमीन पर 10 हजार पौधे लगेंगे। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए अमृता देवी वृक्ष मित्र पुरस्कार भी दिया जाएगा|
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी मंत्री बुधवार और गुरुवार को अपने प्रभार वाले जिलों में रहेंगे। वे वहां पौधारोपण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे अधिकारियों के साथ बैठक कर बजट में की गयी घोषणाओं पर काम की समीक्षा भी करेंगे। इस मुहिम का मकसद राज्य में हरियाली बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।