यूपी सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए खोला खजाना, गंगा किनारे बसेगा पूरा शहर

लखनऊ: योगी सरकार ने अगले साल जनवरी में प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारियां तेज कर दी है| इस महाकुंभ के लिए सरकार 15000 करोड़ रुपये खर्च करेगा| अनुमान है कि महाकुंभ के आयोजन में ही करीब 6500 करोड़ खर्च हो सकते है| महाकुंभ के लिए गंगा किनारे पूरा शहर बसेगा, जहां अस्पताल, टेंट में रहने की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट से लेकर आध्यात्म केंद्र तक होगा|

प्रयागराज के महाकुंभ के लिए 405 परियोजनाएं की स्वीकृति दी गई है| रायबरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस वे का निर्माण दिसंबर तक पूरा करने की कोशिश करेंगे| प्रयागराज रिंग रोड पर भी काम तेज कर दिया गया है|