बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने प्रदेश के रायपुर, जांजगीर-चाम्पा, बालोद, बलौदाबाजार, अम्बिकापुर व बिलासपुर जिले के सीपत व चकरभाठा में सोने-चांदी के दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपियों से 33 किग्रा चांदी के जेवर, चांदी की सिल्ली, 125 ग्राम सोने के जेवर, 4 लाख रुपए नगदी, चोरी के लिए उपयोग में लाए एक कार, एक बाइक, 6 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है. आईजी ने बताया, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. टेक्निकल इनपुट के आधार पर संदिग्धों की पहचान के बाद उनके शरीर के टैटू/गोदना निशान से पुलिस अंतरराज्यीय गिरोह तक पहुंची.
ये आरोपी पकड़े गए –
- लालमन उर्फ बडका उम्र 54 साल निवासी बरहवाटोला, जिला सिंगरौली मप्र, (पूर्व में 11 अपराध दर्ज)
- रामधीन बसोर उम्र 56 साल निवासी बाघाडीह हथकौडापारा पीपरडाढ, सिगरौली मप्र (पूर्व में 17 अपराध दर्ज)
- सियाराम बसोर उम्र 51 साल निवासी लामीदह सरई थाना सरई जिला सिंगरौली मप्र (पूर्व में 15 अपराध दर्ज)
- लालजी उर्फ किनका बसोर उम्र 35 साल निवासी लामीदह सरई सिंगरौली मप्र (पूर्व में 08 अपराध दर्ज)
- राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया उम्र 37 साल निवासी गजरा बहरा थाना सरई जिला सिंगरौली मप्र (खरीददार)
- मनीश सोनी उर्फ सुशांत उर्फ सोनू उम्र 30 वर्ष निवासी मेन रोड गनयारी वैढन जिला सिंगरौली मप्र (खरीददार)
- अमित सिंह उम्र 33 साल निवासी गनयारी थाना कोतवाली वैढन जिला सिंगरौली मप्र (खरीददार का सहयोगी).