पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों को उम्रकैद, जानिए क्या है पूरा मामला…

दुर्ग। प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। हाउसिंग बोर्ड चरोदा निवासी मृतक सुनील शर्मा की पत्नी रानी शर्मा ने प्रेमी पंचशील नगर निवासी धीरज कुमार कश्यप के साथ मिलकर दो व्यक्तियों से कर्ज ले रखा था। वे आए दिन रकम वापसी के लिए तकादा कर रहे थे। इसके चलते पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या कर अपने नाम की 40 एकड़ जमीन में से कुछ को बेचकर कर्ज चुकाने की योजना बनाई, क्योंकि पति के रहते वह ऐसा नहीं कर पा रही थी। अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार टामक की अदालत ने दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में अभियोजन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक अरशद खान ने की।

नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक से लिए थे 5 लाख

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चरोदा के संदीप से नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख रुपए लिए थे। इसके अलावा रायपुर के एक सूदखोर से भी कर्ज लिया था। वे दोनों आए दिन तगादा कर रहे थे। पुलिस में जाने की भी धमकी दे रहे थे। इसके चलते उन्होंने यह सोचकर सुनील की हत्या कर दी कि इसके बाद उन्हें पैसा वापसी के लिए कर्जदार बार-बार तकादा नहीं करेंगे। रकम लौटाने के लिए उन्हें पर्याप्त समय भी मिल जाएगा।

कोरोना संक्रमित था प्रेमी

वारदात से पहले आरोपी धीरज कोरोना संक्रमित हो गया था। तभी दोनों ने मिलकर पति की हत्या की प्लानिंग की। घटना के एक दिन पहले भी आरोपितों ने सुनील को मारने की कोशिश की मगर वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद 24 जनवरी की रात सुनील शर्मा पर सब्बल से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद धीरज अपनी तबीयत बिगड़ने का बहाना बनाकर चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती हो गया था, ताकि किसी को संदेह न हो।

रीसेंट पोस्ट्स