अब थाईलैंड में हलचल… कोर्ट ने प्रधानमंत्री को ही पद से हटाया, अब कौन संभालेगा देश की कमान?
नई दिल्ली: बांग्लादेश के बाद अब थाईलैंड में सियासी हलचल देखने को मिल रही है| थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने बुधवार को प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को पद से हटा दिया है| अदालत ने उनके खिलाफ एक नैतिकता के मामले में फैसला सुनाया है| इस फैसले के बाद से थाईलैंड में एक बार फिर सियासी भूचाल आ गया है|
जजों ने 5-4 से फैसला दिया कि श्रेथा थाविसिन ने अपने मंत्रिमंडल में एक अपराधी वकील को नियुक्त करके नियमों का उल्लंघन किया है| यह मामला थाईलैंड के पूर्व सत्तारूढ़ जून्टा द्वारा नियुक्त पूर्व सीनेटरों के एक समूह द्वारा लाया गया था|
बैंकॉक में संवैधानिक न्यायालय ने बुधवार को फैसला सुनाया कि एक रियल एस्टेट टाइकून जो श्रेथा का रिश्तेदार था उसे कैबिनेट में जगह दी गई थी| जबकि नियुक्त पाने वाला शख्स जेल की सजा काट चुका था और वह एक वकील था| कोर्ट ने इस मामले को नैतिकता नियमों का उल्लंघन माना है|
अदालत के 9 न्यायाधीशों में से 5 ने श्रेथा और उनके मंत्रिमंडल को बर्खास्त करने के लिए मतदान किया| कोर्ट ने कहा कि प्रधान मंत्री ‘अच्छी तरह से जानते थे कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को नियुक्त किया है जिसके अंदर गंभीर रूप से नैतिक अखंडता का अभाव है|’