छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर जारी: 15 दिन में 6 लोगों की मौत, राजनांदगांव में चार साल के मासूम ने तोड़ा दम

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू तेजी से अपना पांव पसार रहा है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से 15 दिनों में 6 लोगों की जान भी जा चुकी है। राजनांदगांव जिले में चार साल के मासूम समेत दो मरीजों की मौत हुई है। कोरबा जिले में स्वाइन फ्लू के पांच मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी मरीजों का इलाज जारी है।

स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने से जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को सावधानी बरतने और भीड़ भाड़ वाले इलाके पर न जाने की अपील की है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी एचएन केसरी ने बताया, जिले में 5 एक्टिव केस पाए गए हैं, जिनका इलाज जारी है। मरीजों के लिए जिला मेडिकल कॉलेज में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।

राजनांदगांव जिले में स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक चार साल के मासूम सहित छुईखदान निवासी 37 साल के मरीज की मौत हो गई है। इन दोनों मरीजों का चिखली स्थित संजीवनी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहीं एक अन्य महिला मरीज का इलाज जारी है। संजीवनी अस्पताल से डॉ. राघव वर्मा ने बताया, सप्ताहभर पहले स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों को बेहोशी की हालत में यहां लाया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने हरसंभव प्रयास किया, लेकिन मरीज नहीं बचे। सीएमएचओ डॉ. एनआर नवरत्न ने बताया कि मरीजों के संपर्क में रहने वाले परिजन और रिश्तेदारों के सैंपल लेकर जांच करने भेजा गया था, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

रीसेंट पोस्ट्स