छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी की धूम: बंद रहेंगे सभी शराब दुकान, मांस-मटन बेचने पर भी प्रतिबंध
रायपु। हर साल भाद्रपद कृष्ण की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का महापर्व मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त दिन सोमवार यानी आज मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में इसकी धूम देखी जा रही है। प्रदेश के कृष्ण मंदिरों में खास तैयारियां की गई है। इधर साय सरकार ने जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए पूरे प्रदेश में शराब और मांस-मटन की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश जारी किया है। निर्देश उल्लंघन करने पर मदिरा को जब्तीकरण और दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे। इसके लिए बकायदा उड़नदस्ता व जांच टीम बनाया गया है। रायपुर में पशुवध गृह एवं मास मटन विक्रय दुकानों पर एक दिवसीय प्रतिबंध लगाया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य हेतु ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया गया है।
इस दौरान प्रदेश में स्थित समस्त देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब एवं भांग की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी।
निर्देश का उल्लंघन करने वालों के…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 24, 2024
दही हांडी प्रतियोगिता के लिए सीएम साय ने दी शुभकामनाएं-
बता दें कि हाल ही में भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के साथ सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति गुढ़ियारी, रायपुर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सीएम से मुलाकात की थी. सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर 27 अगस्त को आयोजित होने वाले भव्य दही हांडी प्रतियोगिता के बारे में बताया. इस दौरान सीएम विष्णु देव साय ने समिति के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी.