अब साल 2021 में होगा मॉन्ट्रियल ओपन

मॉन्ट्रियल । कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मॉन्ट्रियल डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट को भी साल 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले यह टेनिस टूर्नामेंट सात से 16 अगस्त के बीच होना था। मॉन्ट्रियल ओपन को अमेरिकी ओपन की तैयारियों को देखते हुए बेहद अहम माना जाता है। इससे पहले क्यूबेक प्रांत ने कोराना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए 31 अगस्त तक सभी खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द करने की सलाह दी थी जिसके बाद ही इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर आशंकाएं लग गयीं थीं। इस बारे में डब्ल्यूटीए ने अपने एक बयान में कहा, ‘क्यूबेक सरकार ने 31 अगस्त तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के लिए कहा है जिसके कारण मॉन्ट्रियल में होने वाले रोजर्स कप को साल 2021 तक के लिए टाल दिया गया है।’इसमें कहा गया है, ‘डब्ल्यूटीए शुरू से कहता रहा है कि स्वास्थ्य और सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। हम समझते हैं कि यह कठिन निर्णय था। हम 2021 में मॉन्ट्रियल में वापसी करेंगे।

रीसेंट पोस्ट्स