कोयला घोटाला मामला: EOW ने सूर्यकांत के भाई को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिनों की रिमांड पर भेजा

रायपुर। 500 करोड़ के कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी के बड़े भाई रजनीकांत तिवारी (54) को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जांच एजेंसी ने रजनीकांत को 14 दिनों की रिमांड में लेकर 12 सितंबर तक पूछताछ करेगी। रजनीकांत भाई सूर्यकांत के साथ कोयला घोटाले में शामिल था।

रजनीकांत जांच एजेंसी के सामने पेश हुआ

ईओडब्ल्यू द्वारा जारी बयान के अनुसार कोयला घोटाला मामले में आरोपित बनाए गए सूर्यकांत का भाई रजनीकांत फरार चल रहा था। टीम को जानकारी मिली कि रजनीकांत उत्तरप्रदेश, आगरा में है। उसे नोटिस देकर बुलाया गया। रजनीकांत गुरुवार शाम जांच एजेंसी के सामने पेश हुआ। पूछताछ करने के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। शराब घोटाला मामले में दूसरे दिन ईओडब्ल्यू ने आबकारी अधिकारियों से पूछताछ की। उनके बयान दर्ज करवाए गए हैं। जेल में बंद आरोपितों की भूमिका के बारे में भी पूछताछ चल रही है। बयान के बाद शराब मामले में गिरफ्तार हो सकती है।