छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, 12 हजार यात्रियों को मिलेगी कंफर्म बर्थ

रायपुर| देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। इसके चलते ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ने लगी है। इसी के कारण रेलवे अब स्पेशल ट्रेनों को चलाने जा रहा है। इस साल छठ में उत्तर-भारत जाने वाले यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन कटनी, प्रयागराज होकर छपरा जाएगी, तो वहीं दूसरी तरफ गोंदिया पटना पूजा स्पेशल झारसुगुड़ा, राउर केला और जहानाबाद होकर पटना जाएगी।

छठ पर्व के अवसर पर इन दोनों रूटों पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो जाता है। छठ पर्व पर यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिलती है। यात्रियों की इस समस्या देखते हुए गोंदिया- पटना और गोंदिया छपरा के बीच भी दो-दो फेरों के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। छठ पूजा स्पेशल चलने से 12 हजार यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी। यह गाड़ी गोंदिया से 3 और 4 नवंबर और पटना से 4 और 5 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन गोंदिया से 11.20 को रवाना दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेगी। 2.05 को रायपुर से होकर 11 बजे पटना पहुंचेगी।

इसी तरह पटना से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.15 को रायपुर पहुंचेगी। 10.20 को रायपुर से रवाना होकर 2.30 को गोंदिया पहुंचेगी। तो वहीं गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन से गोंदिया से 3 और 4 नवंबर और छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन छपरा से 4 और 5 नवंबर को चलेगी। पूजा स्पेशल में 4 सामान्य, 10 स्लीपर, 2 एसी थ्री, 2 एसी टू और 2 एसएलआर सहित कुल 20 कोच की सुविधा रहेगी ।

बता दें कि बिलासपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 18 ट्रेनें 10 सितंबर से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी। खरसिया-रायगढ़ सेक्शन में भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम चल रहा है। इस साल अगस्त महीने तक ही 400 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं। बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन का काम कराया जा रहा है। लगातार किसी ना किसी काम के चलते ट्रेनें रद्द हो रही हैं। 24 अगस्त से 9 सितंबर तक 46 ट्रेनें पहले ही रद्द हैं। वहीं पिछले महीने ही 7 से 20 अगस्त तक 72 ट्रेनें रद्द थीं।

रीसेंट पोस्ट्स