जीएमआर ने की सैलरी में 50 फीसदी की कटौती

मुंबई । एयरपोर्ट मेंटिनेस समेत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत जीएमआर समूह ने कोविड-19 संकट के मद्देनजर अपने कर्मचारियों के वेतन में 50 प्रतिशत तक की कटौती की है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि उच्च पदों पर वेतन में सबसे अधिक कटौती की गई है। जीएमआर देश-दुनिया में एयरपोर्ट फसिलटी मेंटेनेंस के काम में आगे है। संशोधित ढांचे के तहत कंपनी ने कर्मचारियों के सीटीसी से वैरिएबल को हटा दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 की वजह से बुनियादी ढांचा-उद्योग क्षेत्र के समक्ष आए संकट के मद्देनजर कारोबारी प्रदर्शन से जुड़ा विशेष वैरिएबल जोड़ा गया है। मौजूदा बाजार स्थितियों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। हाल में उद्योग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर के हवाईअड्डों के यात्रियों की संख्या में इस साल 4.6 अरब से अधिक की गिरावट आएगी। इससे उनकी आमदनी में 97 अरब डॉलर या 7.3 लाख करोड़ रुपये की कमी आएगी।