मुख्यमंत्री साय ने कलेक्टर-SP कॉन्फ्रेंस के अंतिम सत्र को किया संबोधित, कहा- चर्चा का परिणाम प्रदेश की सुरक्षा में दिखना चाहिए

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के अंतिम सत्र को संबोधित किया. इस सत्र में उन्होंने प्रदेश में प्रदेश में अपराधों की रोकथाम के लिए बेसिक पुलिसिंग और कानून व्यवस्था पर लंबी समीक्षा के बाद महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में दो दिनों तक सार्थक चर्चा हुई है और इसका परिणाम प्रदेश की सुरक्षा में दिखना चाहिए.

शांति-सुरक्षा के लिए दिलाया संकल्प

विष्णु देव साय ने कहा कि पुलिस के हाथ लोहे के समान मजबूत और दिल मोम की तरह नरम होना चाहिए. इसके अलावा अधिकारियों को छत्तीसगढ़ में शांति और सुरक्षा स्थापित करने का संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि संकल्प लेने से ही विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा.

कलेक्टर-एसपी हैं शासन के अहम अंग

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर-एसपी को शासन के लिए आंख, कान और हाथ बताते हुए कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में उनकी भूमिका को सबसे अहम बताया. उन्होंने अवैध शराब, जुआ-सट्टा और नशाखोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कही और कहा कि शिकायतें मिलने पर एसपी जिम्मेदार होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय ने विधि की मंशा के अनुरूप लोगों को न्याय दिलाने के लिए काम करने पर जोर दिया है.

रीसेंट पोस्ट्स