जांजगीर मे हुआ राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार व प्रदर्शनी के लिये कार्यशाला का आयोजन

जांजगीर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद रायपुर द्वारा निर्देशित राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार मे राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी , राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी , पश्चिम भारत विज्ञान मेला व विज्ञान नाटिका का आयोजन हेतु जांजगीर स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय क्रमांक 1 के सभाकक्ष में दिनांक 12 .09.2024 को जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिसमें जिला नोडल अधिकारी श्री के के कश्यप व्याख्याता शा उ मा विद्यालय भडेसर द्वारा शाला, विकासखण्ड व जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन के चरणों की, नियमावली की, प्रदर्शनी हेतु मॉडल बनाने की जानकारी दी गई । विज्ञान नाटिका के आयोजन को समझाते हुए शिक्षको के प्रश्नों के उत्तर दिये गये ।

कार्यशाला में शा हाई स्कूल व्यासनगर से विज्ञान खण्ड प्रभारी व शाला नोडल अधिकारी व्याख्याता जूली जैन द्वारा अपने विज्ञान सेमिनार सम्बंधित अनुभव बताते हुए कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया गया।
कार्यशाला मे बलौदा विकासखण्ड से रवि गौतम ने वैज्ञानिक सोच रखने वाले बच्चों को पहचानकर उनको प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये प्रेरित करने के लिये कहा। पामगढ़ से सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भोसले ने भी अपने विचार रखे। कार्यशाला मे उपस्तित अन्य शिक्षको ने प्रतियोगिता को सम्पन कराने के लिये प्रयास करने की बात कही।