लॉकडाउन में नागिन-4 फेम विजेंद्र ने शुरु किया अपना यूट्यूब चैनल

मुंबई । इस लॉकडाउन में कई सेलिब्रिटीज कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में लगे हैं। उनके अनेक टैलेंट्स फैन्स को देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में नागिन 4 फेम एक्टर विजेंद्र कुमेरिया ने भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है। विजेंद्र ने डिजिटल प्लेटफॉर्म में इस नई शुरुआत को लेकर कहा मैं लंबे समय से कुछ शॉर्ट फिल्में और नया कंटेंट बनाने के बारे में सोच रहा था, लेकिन कभी भी अपनी सोच को लागू करने के लिए पहला कदम नहीं उठा पाया, क्योंकि लगातार शूटिंग की वजह से मुझे मेरे इस आईडिया को करने का टाइम ही नहीं मिलता था। अब जब लॉकडाउन है तो इस दौरान, मुझे सोचने, सीखने, लिखने और शूट करने के लिए बहुत समय मिला। इसलिए अंत में मैंने यह यूट्यूब चैनल बनाया है।
अपने यूट्यूब चैनल और उसके कंटेंट के बारे में आगे विजेंद्र ने बताया मैं दर्शकों के लिए इसे और दिलचस्प बनाने की कोशिश करूंगा। मैं कुछ शॉर्ट फिल्मों को अपलोड करने के साथ इसकी शुरूआत करूंगा, जो मैंने हाल ही में कम से कम लोगों के साथ शूट की है। धीरे-धीरे मनोरंजक वीडियो, पर्दे के पीछे, खाना पकाने के वीडियो, वर्कआउट वीडियोज और जो कुछ भी मेरे फैन्स और दर्शकों के सुझाव आयेंगे वैसे मैं उनके लिए वीडियोज बनाऊंगा। जिसमें होगा ढेर सारा एंटरटेनमेंट। यूट्यूब की दुनिया में नए होने के बावजूद इस प्लेटाफॉर्म पर विजेंद्र के कई फैन्स हैं, जो उन्हें और उनकी पर्सनल लाइफ को देखना पसंद करते हैं। विजेंद्र को पता है कि उन्हें अपने दर्शकों को क्या कंटेंट देना है। विजेंद्र ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक शॉर्ट फिल्म अपलोड की है।

रीसेंट पोस्ट्स