फिर थमेंगे पहिए… इन स्टेशनों में चलेगा काम, इसलिए 9 मेमू स्पेशल ट्रेनें रद्द, इनका बदला गया रूट

रायपुर| छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है। दरअसल, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले भाटापारा और हथ बंध के बीच अंडरब्रिज बना रहा है। इसमें गर्डर चढ़ाने का काम 26, 27 और 29 सितंबर को होगा। इस वजह से 9 मेमू स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं दो एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से रवाना होंगी। गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल 29 सितंबर को बिलासपुर-गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

दूसरी तरफ चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले आदित्यपुर स्टेशन में तीसरी लाइन के निर्माण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इस कारण रेलवे ने रायपुर से होकर जाने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया है। आदित्यपुर-खड़गपुर स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को आदित्यपुर स्टेशन से जोड़ने का काम 16 सितंबर से लगातार चल रहा है। अभी 27 सितंबर तक इस रूट की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। बीते दिनों रायपुर स्टेशन आने वाली मुंबई-हावड़ा मेल का भी मार्ग बदलकर वाल्टेयर लाइन से रवाना किया गया।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल 26 सितंबर

बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल 26 और 29 सितंबर

बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर

रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर

जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर।

रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर।

रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल 29 सितंबर।

बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल 29 सितंबर।

गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू स्पेशल 29 सितंबर |

रूट बदलकर चलने वाली गाड़ियां:

पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 25 से 27 सितंबर को झारसुगड़ा रोड–ईब के रास्ते योग नगरी ऋषिकेश जाएगी।

योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 25 से 27 को ईब-झारसुगुड़ा रोड के रास्ते पुरी पहुंचेगी।

दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 25 से 27 सितंबर को सीनी-कान्ड्रा के रास्ते आरा पहुंचेगी।

आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 24 से 26 सितंबर को कान्ड्रा-सीनी के रास्ते दुर्ग आएगी।

उदयपुर-शालीमार ट्रेन में एक एसी-थ्री इकानामी कोच

यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में एक एसी-थ्री इकानामी कोच की अतिरिक्त सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई गई है। उदयपुर से पांट अक्टूबर से और शालीमार से छह अक्टूबर से यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी।