कोरियर के माध्यम से मंगाते थे नशीली दवाईयां, बिहार से दुर्ग जिले में होता था सप्लाई, 5 गिरफ्तार

भिलाई। नशा कारोबारी पर दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोरियर के माध्यम से ऑन लाईन बैंकिंग उपयोग कर मंगाते थे नशीली दवाईयां ।पटना बिहार से नशीली दवाईयों का 01 अर्न्तराज्यीय आरोपी सहित 04 अन्य आरोपी गिरफ्तार ।आरोपियों के खातों को किया गया फ्रीज । एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना पद्यनाभपुर की संयुक्त कार्रवाई। आरोपियों के खिलाफ थाना पद्यनाभपुर में अपराध क्रमांक 352/2024, धारा 8, 21सी, 29 (1) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम व थाना प्रभारी पद्यनाभपुर नगर निरीक्षक अम्बिका प्रसाद ध्रुव के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। दिनांक 16.09.2024 को मुखचीर की सूचना पर आरोपी हार्दिक भोई एवं दिलिप साहू के कब्जे से अवैध रूप से लाभ अर्जित करने एवं नौजवानों के शरीर में जहर घोलने का काम करते हुये नशीली दवाईयों चिक्री करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से Alprazolam टेवलेट 1.P.0-5mg, Alzocel कुल 106 स्ट्रीप 1265 नग टेबलेट कुल कीमती 3868 रूपये एवं डैक्लोमाईन ट्रामाडोल, एसट्युमिनो फेन कैप्सूल 23 स्ट्रीप 184 नग टेबलेट कीमती 1564 रूप्ये जप्त किया गया था।

मुख्य आरोपी हार्दिक भोई से पूछताछ किया गया जो बताया कि उक्त नशीली दवाईयों को आरोपी अपने मोबाईल नंबर 8349315131 के माध्यम से ऑनलाईन पेमेन्ट कर मंगाता था जिसका ट्रान्जेक्शन का बैंक डिटेल प्राप्त किया गया जो कोरबा निवासी भूनेश्वर बरेठ के नाम से होना पाया गया एवं हार्दिक भोई के मोबाईल नंबर का डिटेल एवं सीडीआर की जानकारी लि गई।

जिस पर जानकारी प्राप्त हुआ की हार्दिक भोई कोरया निवासी दीपक साहू एवं भूनेश्वर बरेट से वर्ष 2022 से जान पहचान है तत्काल टीम तैयार कर आरोपी गिरफ्तारी हेतु कोरबा रवाना किया गया। टीम द्वारा दीपक साहू एवं भूनेश्वर बरेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। भूनेश्वर बताया कि दीपक साहू के फोन नंबर 8815668104 का उपयोग कर पटना निवासी रविशंकर प्रसाद से ऑनलाईन कोरियर के माध्यम से उक्त नशीली दवाईयों का वर्ष 2022 से मंगाता रहा है और दीपक साहू तथा भूनेश्वर बरेठ उक्त नशीली दवाईयों को डिलवरी कोरियर व अमेजन कोरियर के माध्यम से दुर्ग भेजता था।

हार्दिक भोई के द्वारा उक्त नशीली दवाईयों का पेमेन्ट भूनेश्वर बरेठ के मोबाईल नं. 8889672022 पर पंजाब नेशनल बैंक के एकाउन्ट नं. 0710100100005887 पर ऑनलाईन करता था। दीपक साहू एवं भूनेश्वर बरेट नशीली दवाई के खरीरदारी हेतु पटना निवासी रविशंकर प्रसाद के एकाउन्ट नं. 1582100355511 पर लाखो रूपये का ऑन लाईन फोन पे के माध्यम से पेमेन्ट कर अमेजन कोरियर के माध्यम से नशीली दवाईयों मंगाता था।

एसीसीयू एवं थाना पद्यनाभपूर से टीम तैयार कर आरोपी गिरफ्तारी हेतु तत्काल पटना बिहार रवाना किया गया। आरोपी रविशंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ पर वह बताया की उक्त नशीली दवाईयों को पटना बिहार निवासी किशन यादव से कोरियर के माध्यम से मंगवाता था प्रकरण में आरोपियों का बैंक एकाउन्ट एवं ट्रान्जेक्शन डिटेल प्राप्त किया गया।

जिसमें लाखों रूपयों के नशीली दवाईयों के हार्दिक भोई के द्वारा उपरोक्त आरोपियों से मंगाकर ऑन लाईन पेमेन्ट किया जाना पाया गया। प्रकरण में आरोपियों का मोबाईल एवं बैंक एकाउन्ट नंबर सीज किया गया है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि नरेन्द्र सिंह, प्र.आर. विजय शुक्ला, आरक्षक जी रवि, मुकुन्द, चित्र सेन, जावेद हुसैन खान एवं थाना पद्यनाभपुर से उप निरीक्षक एम.एल. नरेन्द्र सहारे, बालमुकुन्द, देवांगन की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

01. हार्दिक भोई पिता अमर भोई, उम्र 23 साल, निवासी पचरी पारा दुर्ग, वार्ड 28 थाना सीटी कोतवाली दुर्ग

02. दिलिप साहू पिता पिलू राम साहू, उम्र 34 साल, निवासी कसारीडीह, वार्ड नं. 44, थाना पद्यनाभपुर

03. दीपक साहू पिता रंजीत साहू, उम्र 28 साल, निवासी पंप हाउस वाल्मिकी निवास, चौकी सीएसईबी थाना सीटी कोतवाली कोरबा

04. भूनेश्वर बरेठ पिता दूज राम बरेठ, उम्र 26 साल, निवासी नेहरू नगर, थाना दीपिका, जिला कोरबा

05. रविशंकर प्रसाद पिता स्व. बासो साव, उम्र 38 साल, निवासी पदमगली, बरीपथ, फारसी मंदिर बांझीपुर, पटना, बिहार

रीसेंट पोस्ट्स