हाईकोर्ट में नगर निगम ने किया यह दावा: कोर्ट ने कहा- चलिए करा लेते हैं मानिटरिंग

बिलासपुर| शहर और आस पास के इलाके में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स के मामले में सोमवार को डीविजन बेंच में सुनवाई हुई| नगर निगम ने बताया कि, सारी लाइटें दुरुस्त कर ली गई हैं और सभी लाइटें जल रहीं हैं| निगम ने यह भी बताया कि स्मार्ट सिटी और नगर निगम सीमा में 5 हजार लाइट है|

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व् जस्टिस बीड़ी गुरु की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई| इस दोरान नगर निगम के वकील ने बताया कि कुल 33 हजार 430 लाइटों में से 5000निगम व स्मार्ट सिटी की है| निगम आयुक्त ने इससे पहले 5 सितंबर 24 को हलफनामा पेश करते हुए जवाब दिया था| राज्य शासन ने 5 अक्टूबर को दस्तावेज पेश करने के लिए आवेदन दिया था| सोमवार को शासन और निगम ने बताया कि शहर में सभी स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त कर ली गईं हैं| जनहित याचिका की अगली सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने 13 नवंबर की तिथि तय की है|

चीफ जस्टिस ने कहा था कि, शहर में तो खराब हालत है ही, मगर पूरे प्रदेश में बिजली वितरण की स्थिति अच्छी नहीं है| किसी भी जगह प्रदेश में चले जाएँ आपको लोगों की शिकायत जरूर मिलेगी| मुख्य मार्ग में ही अन्धेरा रहता है| हाइवे की हालत भी बहुत बेकार है, शाम होते ही कई जगह रायपुर एक्प्रेस वे में अँधेरा कायम हो जाता है|

जनहित याचिका की प्रारम्भिक सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने बिजली व्यवस्था को लेकर सर्वे करने व् रिपोर्ट सौंपने के लिए डीविजन बेंच ने कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति की थी| निगम कमिश्नर के जवाब के बाद अब एक बार फिर से कोर्ट कमिश्नर मौका मुआयना करेंगे|

रीसेंट पोस्ट्स