छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों का फेरबदल…, 8 IAS अफसरों के हुए तबादले

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार देर शाम 8 IAS अफसरों का फेरबदल किया है। जारी आदेश के मुताबिक आईएएस अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) का सचिव बनाया गया है। जीएडी का अतिरिक्त प्रभार अभी आईएएस अंबलगन पी. के पास था, जो लिया गया तथा उनके बाकी विभाग बने रहेंगे। इसके अलावा आईएएस रमेश शर्मा को उनके विभिन्न प्रभार के साथ अब मार्कफेड का एमडी बनाया गया है। इस पद को उनके समकक्ष भी घोषित किया गया|

आईएएस जितेंद्र शुक्ला को मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन का एमडी बनाया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के विशेष सचिव रहे केडी कुंजाम को राजस्व एवं आपदा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। राज्य शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अविनाश चंपावत के पूर्व के प्रभार नई जिम्मेदारी के साथ यथावत रहेंगे। इसी तरह, अंबलगन पी. को उनके मौजूदा प्रभार के साथ-साथ खाद्य सचिव भी नियुक्त किया गया है।
आईएएस टोपेश्वर वर्मा राजस्व मंडल के अध्यक्ष बनाए गए हैं। इसी तरह, केडी कुंजाम को विशेष सचिव-राजस्व और आपदा प्रबंधन के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव धर्मस्व का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। स्कूल शिक्षा विभाग की उपसचिव डा. फरिहा आलम को श्रम विभाग के उप सचिव का प्रभार भी सौंपा गया है।

इन अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार

अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार।

अंब्लगन पी को खाद्य नागरिक आवृत्ति एवं उपयोगिता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार।

जितेंद्र कुमार शुक्ला को वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार।

विनीत नंदनवार को संयुक्त सचिव जन शिकायत एवं निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार।

डॉक्टर फरिहा आलम को श्रम विभाग के उप सचिव का अतिरिक्त प्रभार।​​​​​​​

टोपेश्वर वर्मा को राजस्व मंडल बिलासपुर के सदस्य बनाए गए हैं।

रमेश कुमार शर्मा को मार्कफेड के प्रबंध संचालक के तौर पर नियुक्त किया गया है।