बिना अनुमति सीसी सड़क का निर्माण, 7 साल बीतने के बाद नहीं मिला मुआवजा
सरगुजा। जिले के सीतापुर के ग्राम कसकेला में निजी भूमि पर ग्राम पंचायत ने बिना अनुमति लिए सीसी सड़क का निर्माण 2017 में किया था| इसके लिए भूमि मालिक से न तो सहमति ली गई थी और ना ही 7 साल बीत जाने के बाद मुआवजा दिया गया। जिससे परेशान ग्रामीण ने सरगुजा कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचकर गुहार लगाई।
ग्रामीण ने बताया कि मेरी 20 डिसमिल जमीन पर ग्राम पंचायत ने सड़क बना दिया है…जिसे लेकर परेशान हैं| और लगातार दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं…ना जाने कितने अधिकारी बदल गए लेकिन अभी तक मुआवजा का प्रकरण फाइनल नहीं हुआ जिसे परेशान ग्रामीण ने बताया कि अगर उसे मुआवजा राशि या मुआवजे के तौर पर जमीन नहीं मिलता है तो अपनी जान देने की बात कही है।