समय पूछने के बहाने एक्टिवा, मोबाइल और चेन छिनकर भागे अपराधी, तीन लूटेरे गिरफ्तार
भिलाई। चौकी स्मृतिनगर पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने समय पूछने के बहाने एक युवक से उसका एक्टिवा वाहन, मोबाइल और चांदी का चेन लूट लिया था। आरोपी के खिलाफ अन्य अपराध भी दर्ज है। 115(2),309 (4), 3(5) बीएनएस तहत कार्रवाई की गई।
चौकी प्रभारी निरी. वंदिता पनिकर ने बताया कि दिनांक 16/10/2024 को प्रार्थी प्रमोद साहू पिता शिव कुमार साहू उम्र 27 साल निवासी मॉडल टाउन इंदिरा नगर थाना सुपेला द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत कर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रकाश धुर्वे पिता सुभाश धुर्वे उम्र 37 साल, पीन्दु नेताम पिता राजधानी नेताम उम्र 19 साल और नीलकंठ धुर्वे पिता स्व माखन लाल धुर्वे उम्र 26 साल निवासी डेरा बस्ती फरीदनगर थाना सुपेला को तलब कर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर बताये कि दिनांक 16.10.2024 के 04.00 बजे लगभग हम लोग बैठकर शराब सेवन कर रहे थे। उसी समय प्रार्थी आकर शौच कर जाने लगा।
उसी समय उससे समय पुछने के बहाने पास जाकर मारपीट कर एक एक्टीवा नं. सीजी 07 बीजेड 4640 रंग मेड ब्लैक, एक मोबाईल फोन रियलमी कंपनी का एवं चांदी का चैन लूट कर भाग गये थे। आरोपी को न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरी. वंदिता पनिकर के नेतृत्व में प्र.आर. रामकृष्ण सिन्हा, हरीश सिह, मोह. अहफाज खान आर. तुषार कुमार, गोपाल लामा, सविन्दर सिह, संतोष सोनी गोविन्द साहू, अनिकेत चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
1. प्रकाश धुर्वे पिता सुभाश धुर्वे उम्र 37 साल
2. पीन्दु नेताम पिता राजधानी नेताम उम्र 19 साल
3. नीलकंठ धुर्वे पिता स्व माखन लाल धुर्वे उम्र 26 साल निवासी डेरा बस्ती फरीदनगर थाना सुपेला