धान खरीदी से पहले सोसायटी में चोरी: किलोबाट से लेकर कैमरे और बोरा सीलने की मशीन तक ले गया चोर
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होने से पहले कुम्हारी की एक सोसायटी में चोरी हो गई। चोर यहां से किलोबाट, कैमरे, बोरा सिलाई मशीन आदि चोरी कर ले गए। समिति के प्रबंधक को जब यह जानकारी हुई तो वह थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। समिति प्रबंधक की शिकायत पर कुम्हारी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(ई) व 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति कुम्हारी में चोरी हो गई। समिति के प्रबंधक प्रमोद कुमार रामटेके ने कुम्हारी थाने पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 16 अक्टूबर की शाम 6 बजे समिति कार्यालय कुम्हारी में चौकीदार सोनसाय चतुर्वेदी तबियत खराब होने से कार्यालय में ताला लगाकर अपने घर चला गया था। दूसरे दिन 17 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे चौकीदार जब पहुंचा तो उसने फोन कर बताया कार्यालय में चोरी हो गया है।
इसके बाद प्रबंधक प्रमोद कुमार रामटेके कार्यालय पहुंचा और देखा कि सामने चैनल गेट का ताला टूटा था। कार्यालय में रखा 20 किलो, 10 किलो, 5 किलो के 2 बाट, 4 सीपी प्लस कैमरे, कैमरा केबल वायर 200 मीटर, 4 बोरा सिलाई मशीन, 8 हेलोजन लाइट, 5 एलईडी लाईट, 1 एक्जास फैन, 5 बंडल बिजली तार कोई चुरा ले गया। सामान का मिलान करने के बाद प्रबंधक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सोसायटी के सीसी टीवी फुटेज में एक चोर दिखाई दे रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।
धमधा के सूने मकान से लाखों की चोरी
दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में सूने मकान से लाखों की चोरी हो गई। यहां बजरंग चौक वार्ड क्रमांक 06 में रहने वाले गौतम राम यादव ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। गौतम राम ग्राम सलोनी जिला राजनांदगांव में कृषि कार्य करता है और धमधा में परिवार के साथ अपने ससुराल में रहता है। गौतम राम ने बताया कि 19 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे घर में ताला लगाकर सास को कुम्हारी जाने के लिये बस बैठाया और अपनी पत्नी मंजूला यादव एवं बच्चो को लेकर कार से ग्राम सलोनी चला गया। 20 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बजे उनके घर के पास कम्प्यूटर दुकान में काम करने वाली लता यादव फोन पर बताया कि घर पर चोरी हो गई है। इसके बाद परिवार सहित घर पहुंचकर देखा तो सामने कमरो में लगा ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर रखे आलमारी खुले हुए थे और सारा सामान बिखरा पडा था। आलमारी में रखे सोने का चैन, सोने का 7 पत्ती माला, एक सोने का लाकेट, सोने का कंगन एक जोडी, सोने का कान का सकरी एक जोडी, चांदी का करधन, 10 चांदी के सिक्के आदि कोई चोर चुरा ले गया। इस मामले में शिकायत पर धमधा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(ए), 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।