Breaking News: आगरा में भारतीय सेना का विमान क्रैश, जमीन पर गिरते ही लगी आग

IMAGE_1730719992

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय सेना का एक विमान क्रैश हो गया। सोमवार( 4 नवंबर) को सेना का विमान MIG-29 हवा में ही क्रैश हो गया। विमान में तेज धमाके के बाद आग लग गई। ऐसे में दोनों पायलट विमान के जमीन से टकराने से पहले ही विमान से कूद गए और अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना आगरा में कागारौल के सोंगा गांव के पास हुई है। विमान के क्रैश होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। सेना के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं स्थानीय पुलिस-प्रशास मौके पर पहुंचा है।