गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग, महिला सरपंच के साथ पहुंची ग्रामीण महिलाएं
रायगढ़। शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसमपाली में अवैध देशी शराब की खरीद बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं अपने सरपंच के साथ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ से मिलने पहुंची।
महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को लिखित ज्ञापन देते हुए कोतरा रोड थाना प्रभारी को त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिए जाने की अपील की। साथ हीं उन्हें गांव की लगातार बिगड़ती स्थिति से भी अवगत कराया।
इधर मिडिया कर्मियों को महिला सरपंच ने बताया कि कोतरा रोड पुलिस की कार्यवाही के अभाव में बीते काफी दिनों से गांव में अधिकांश लोग देशी महुआ शराब बनाकर बेच रहे है। जिससे गांव के बच्चे और युवा तो बिगड़ ही रहे है साथ ही बाहरी असामाजिक लोगों का आना जाना और शराब पीकर विवाद करना रोजाना की बात हो गई है। इससे गांव महिलाओं और युवतियों का जीवन दूभर होता जा रहा है। ऐसे में हमारी मांग है कि पुलिस अविलंब अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे। ताकि गांव का माहौल साफ सुथरा हो पाए।