इंग्लैंड के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी वेस्टइंडीज : रोच
लंदन । वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीले आठ जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उनकी टीम जीत के इरादे से खेलेगी है। इंडीज तेज गेंदबाज रोच ने कहा इस दौर इंग्लैंड की ओर से खेल रहे कैरेबियाई मूल के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इस सीरीज में उसके प्रति कोई नरमी नहीं करते हुए कड़ी टक्कर दी जाएगी। रोच के अनुसार जब दोनों टीमें मैदान पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी तो उनका ध्यान केवल जीत पर रहेगा। रोच ने कहा, ‘जोफ्रा ने अपना फैसला कर लिया है और मैं समझता हूं कि उसने अब तक के अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया है पर इस सीरीज में बेहतर क्रिकेट खेलना और जीतना ही हमारा लक्ष्य है। जब हम जोफ्रा के सामने होंगे तो हमारे पास उसका मुकाबला करने के लिए एक शानदार योजना होगी। मैं और मेरी टीम उस पल का इंतजार कर रहे हैं।’ वेस्टइंडीज की 11 रिजर्व खिलाड़ियों सहित कुल 25 सदस्यीय टीम इस दौरे पर पहुंची है और इस समय वह मैनचेस्टर में 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन पर है। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से खाली स्टेडियमों में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोरोना महामारी के कारण पिछले तीन महीने से दुनिया भर में क्रिकेट मुकाबले रुके हुए हैं और इस सीरीज से उनकी वापसी होने जा रही है।