गैस सिलेंडर ब्लास्ट, एक की दर्दनाक मौत, दुकान संचालक बाल-बाल बचा…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गैस सिलेंडर फटने से कारपेंटर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुकान में रोज की तरह घटना वाले दिन भी काम चल रहा था। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ। घटना के वक्त दुकान का मालिक और कर्मचारी बाहर में काम कर रहे थे। वहीं, एक कारपेंटर दुकान के अंदर बैठा था, जिसकी इस घटना में मौत हो गई। मृतक का नाम चंद्रप्रकाश केंवट निवासी मोपका था। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, मोपका के गोंड़पारा निवासी दिलीप धुर्वे की गैस वेल्डिंग की सरकंडा थाना क्षेत्र में दुकान है। दुकान में हर दिन चंद्रप्रकाश केंवट आकर बैठा रहता था। गुरूवार की शाम भी दिलीप अपने दुकान के बाहर वेल्डिंग का काम कर रहा था और चंद्रप्रकाश दुकान के अंदर बैठा हुआ था|

वेल्डिंग करते समय अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। दुकान में विस्फोट के बाद मालिक बाहर भागा। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। थोड़ी देर बाद दुकान के अंदर जाकर देखें तो चंद्रप्रकाश खून से लथपथ बेहोश पड़ा हुआ था। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और गंभीर हालत में चंद्रप्रकाश को भर्ती कराया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच जारी है। पुलिस दुकान संचालक से भी पूछताछ कर रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

 

रीसेंट पोस्ट्स