खुर्सीपार में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी, राजनांदगांव के शातिर का कारनामा

भिलाई। खुर्सीपार में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। केएलसी क्वार्टर में रहने वाले एक शख्स को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर राजनांदगांव निवासी शातिर ठग ने 9 लाख रुपए का ले लिए। इसके बाद न तो लाभ मिला और न मूलधन। रुपए गंवाने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गए। रुपए मांगने पर शातिर ठग व उसकी पत्नियों द्वारा पीड़ित की पत्नी को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। थक हार कर पीडित की पत्नी ने खुर्सीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्वार्टर नंबर 66/एफ केएलसी जोन-2 सेक्टर. 11 वार्ड नंबर 49 निवासी रिंकी राठौर ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि मकान नंबर 04 वार्ड नं.45, गोकुल धाम सोसायटी जिला राजनांदगांव निवासी धनी राम सिन्हा ने शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने के नाम पर उनके पति मंगल सिंह राठौर से 9 लाख रुपए ठगी की।

प्रार्थिया ने बताया कि उनके पति मंगल सिंह राठौर की पुरानी जान पहचान मनोज साहू से थी। मनोज साहू की पहचान धनीराम सिन्हा है जो कि शेयर मार्केटिंग में पैसा लगवाने का काम करता था। धनीराम ने पीडिता व उसके पति को कुछ दस्तावेज दिखाकर शेयर मार्केट में ग्रोथ बढ़ने व भारी इन्वेस्टमेंट की बात कही। उसने बताया कि वह कई लोगों को इससे मुनाफ दिाला रहा है। उसके झांसे में आकर 24 नवंबर 2023 को आईडीएफसी बैंक से 9 लाख रुपए लोन लेकर धनीराम को दिया। धनीराम ने गारंटी दिया कि 9 लाख रुपए शेयर मार्केटिंग इन्वेस्ट करने से प्रतिमाह पांच प्रतिशत ब्याज अर्थात् 45,000 रुपए मिलेगा। यही नहीं धनीराम ने यह भी कहा कि जब भी हमें 9 रुपए की जरुरत होगी तो वह राशि वापस मिल जाएगी।

इसके बाद धनीराम सिन्हा द्वारा पीडितों को विश्वास में लेने के लि 9 लाख रुपए का एक चेक एक्सिस बैंक शाखा डोंगरगढ़ दे दिया। उसने कहा था कि पांच प्रतिशत ब्याज नहीं देने व रुपए वापस नहीं करने पर उक्त चेक को अपने खाते वाले बैंक में लगा लेना। इसके बाद दोनों पति पत्नी धनीराम के झांसे में आ गए। इसके बाद दो माह ब्याज देने के बाद धनीराम गायब हो गया। इसके बाद जब भी मंगल सिंह राठौर या उसकी पत्नी से उससे संपर्क करने का प्रयास करते वह न तो घर पर मिलता और न फोन रिसीव करता। पीड़िता ने बताया कि धनीराम की दो पत्नियां हैं और जब भी घर जाते तो झूठे केस में फंसाने की धमकी देते।

परिवार पर आर्थिक संकट
पीड़िता ने बताया कि धनीराम के धोखे के कारण घर की आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय हो चुकी है। लोन के 9 लाख रुपए की किश्त नहीं पटाने से उनके डीप्रेशन से ग्रसित हो चुके हैं और रामकृष्ण केयर हास्पिटल में भर्ती है। इसकी वजह वह बीते डेढ माह से अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं। पीडिता ने बताया कि धनीराम के धोखे के कारण उनकी स्थिति दयनीय होती जा रही है। पीड़िता ने अपनी शिकायत के माध्यम से धनीराम पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में फिलहाल खुर्सीपार पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रीसेंट पोस्ट्स