हाईटेक बनेगा बिलासा एयरपोर्ट, शासन ने दी सहमति 6 माह में दिखेगा नया रूप

बिलासपुर| बिलासपुर में एयरपोर्ट बन गया है लेकिन इसके विकास के लिए हाईकोर्ट में लड़ाई लड़ी जा रही है। वहीं अब शासन ने इस एयरपोर्ट को हाईटेक बनाने की मंजूरी दे है। साथ ही इसके लिए 5 करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर की है। अब स्मार्ट सिटी बिलासपुर का एयरपोर्ट भी स्मार्ट व हाईटेक हो जाएगा। आने वाले 6 माह में इस एयरपोर्ट में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।

बता दें, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए गए नए डिजाइन को मूर्त रूप देने के लिए प्रदेश सरकार ने 5 करोड़ की मंजूरी दी है। इस कायाकल्प से न केवल शहर के एयरपोर्ट की क्षमता और सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि यह बिलासपुर के स्मार्ट सिटी बनने के सपने को और भी मजबूती देगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर एयरपोर्ट के इस बड़े कायाकल्प प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। संभाग के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना के रूप में देखा जा रहा है। एयरपोर्ट को अपग्रेड करने के लिए काफी समय से बात चल रही थी। लेकिन अब शासन से मिली मंजूरी के बाद से यह कार्य रफ्तार पकड़ेगा।

शासन से मंजूरी मिलने के बाद जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने बिलासा एयरपोर्ट में चल रहे कार्यों का जायजा लिया साथ ही यह भी कहा है कि 15 दिनों के अंदर टेंडर की प्रक्रिया को पूरी की जाए और सभी कार्य 6 माह के भीतर हर हाल में पूर्ण होना चाहिए।

एयरपोर्ट का नया डिजाइन स्मार्ट सिटी बिलासपुर द्वारा तैयार किया गया है। जिसमें आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा मानकों का खास ध्यान रखा गया है। रनवे, स्ट्रीट आइसोलेशन वे, फायर अप्रोच रोड, रनवे लाइटिंग, एप्रान हाई मास्ट और सेफ्टी वाच टावर जैसी सुविधाओं को नए सिरे से डिजाइन किया गया है। इससे रनवे को और मजबूत और विस्तारित किया जाएगा। विमानों के लैंडिंग और टेकआफ सुगम होगी।