रेलवे ने फिर से किया 4 ट्रेनों को कैंसिल, 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक होगी परेशानी, जानें कारण

रायपुर| रेलवे लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट का कार्य कर रहा है। यहीं वजह है कि कई ट्रेनों को पहले भी रद किया गया ताकि कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। अब प्रदेश से गुजरने वाली 4 ट्रेनों को रद किया गया है। 25 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक ये ट्रेनें रद रहेंगी। इस बार ट्रेनों को ब्रिज निर्माण के कार्य के लिए रद किया गया है।

बता दें, रेलवे लगातार ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी माह नवंबर में 30 से अधिक ट्रेन रद किए गए थे। लेकिन इस बार रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में चल रहे ब्रिज निर्माण कार्य के लिए किया है। रायपुर रेल मंडल के लखोली रेल खंड से रायपुर तक के 3 ब्रिज का रिनोवेशन किया जाएगा। इसी वजह से ट्रेनों को रद किया गया है।

लगातार हो रही ट्रेनें कैंसिल
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार करने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत ही दूसरी और तीसरी लाइन के साथ ही ब्रिज व अन्य कार्य किए जा रहे है। रेलवे प्रशासन कार्य तेजी से होने का दावा कर रहा है और आगे इस तरह से यात्रियों को परेशानी नहीं होने की बात भी कर रहा है।

ये गाड़ियां रहेंगी रद
गाड़ी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर स्पेशल 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक रद रहेगी। गाड़ी संख्या 08278 रायपुर टिटलागढ़ 26 नवंबर, 3 और 10 दिसंबर को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम रईउर स्पेशल 25 नवंबर, 2 और 9 दिसंबर को रद रहेगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम स्पेशल 26 नवंबर, 3 और 10 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।

रीसेंट पोस्ट्स