बसा चुके थे पूरी घर-गृहस्थी, भारत ने 11 को वापस भेजा बांग्लादेश

Rajasthan News : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है। 6 नाबालिग समेत 11 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस बांग्लादेश भेजा गया है। उनकी मदद करने के आरोप में दो भारतीयों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक तो करीब 20 साल से जयपुर में रह रहा था और उसने घर तक खरीद लिया था।

जयपुर से पकड़े गए अवैध प्रवासियों को अलवर के ‘डिटेंशन सेंटर’ में भेजा गया था और फिर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद से निर्वासन की आगे की कार्रवाई की गई। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के जयपुर के भांकरोटा इलाके में रहने की सूचना मिली थी। आरोपियों को बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र के साथ गिरफ्तार किया गया।

कुमार के मुताबिक भांकरोटा पुलिस ने 20 अक्टूबर को एक स्पेशल ऑपरेशन की शुरुआत की थी। पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का पता लगाया था जो बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य पहचानपत्र बनाकर देता था। इसके बाद पुलिस उन लोगों तक पहुंची जिन्होंने इसे पहचानपत्र बनवाए थे। तहकीकात के बाद 6 नाबालिग समेत 11 पकड़े गए।

जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी सोहाग खान करीब 20 साल पहले आया था। उसने आधार कार्ड, पैन कार्ड भी बनवा लिया था। उसने जयसिंहपुरा में एक फ्लैट भी खरीद लिया था। उसके कुछ रिश्तेदार भी यहां डेरा जमा चुके थे। पकड़ गई एक महिला शबनम को पास भी आधार कार्ड मिला। उसने अपनी बेटी की शादी जयपुर के रहने वाले उसमान से कराई थी।

रीसेंट पोस्ट्स