कोरोना वायरस से इराक के दिग्गज फुटबॉलर अहमद राढी की मौत
बगदाद । कोरोना वायरस के कारण इराक के दिग्गज फुटबॉलर अहमद राढी का निधन हो गया है। राढी के निधन की घोषणा से इराकी खेलप्रेमियों में शोक की लहर छा गयी। राढी 56 वर्ष के थे और उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह फुटबॉलर कोरोनो वायरस से संक्रमित था। मंत्रालय के अनुसार, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद ही उन्हें पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी COVID-19 जांच के परिणाम पॉजिटिव पाये गये। गुरुवार को उनकी स्थिति में सुधार हुआ पर इसके बाद फिर उनकी हालत बिगड़ने लगी। जिससे उनकी जाना बचायी नहीं जा सकी। राजधानी बगदाग में राढी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोगों ने एक जुलूस भी निकाला। स्थानीय मीडिया आउटलेट्स पर जारी किए गए वीडियो फुटेज में दर्जनों पुरुषों को एक एम्बुलेंस के चारों चलते दिख रहे हैं। इस दौरान कई प्रशंसक रोते नजर आये। इस फुटबॉलर ने अपने करियर में कुल 121 मैच खेलते हुए 62 गोल दागे थे। वहीं क्लब करियर की बात करें तो उन्होंने विभिन्न क्लबों की ओर से खेलते हुए कुल 338 मैचों में 211 गोल किये थे।