दूसरी के चक्‍कर में लिव इन पार्टनर की हत्या: 11 महीने बाद बरामद हुआ कंकाल

सूरजपुर। सूरजपुर में लिव इन पार्टनर की प्रेमी ने 11 माह पहले हत्या कर लाश दफना दी। प्रेमिका की मां की शिकायत पर 11 माह से तलाश में जुटी पुलिस ने प्रेमी की निशानदेही पर जंगल से महिला का कंकाल बरामद किया है। मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।

प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खडगवां चौकी की है। 35 वर्षीय सीमा पंडो झिंगादोहर गांव की रहने वाली थी। पति उसे काफी समय पहले छोड़ चुका था। जिसके बाद वह मायके में रह रही थी। मायके में रहने के दौरान उसका प्रेम संबंध चंद्रिका रजवाड़े से हो गया। तब सीमा पंडो 2017 से चंद्रिका रजवाड़े के साथ लिव इन रहने लगी। अचानक 21 जनवरी 2024 को सीमा पंडो लापता हो गई। उसके परिजनों में 6-7 दिन तक उसे खोज फिर नहीं मिलने पर उसकी मां इन्द्रमणिया ने चौकी खडगवां में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस के कुछ दिनों तक तलाश की फिर तलाश ठंडे बस्ते पर चली गई।

जब पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने सूरजपुर जिले की कप्तानी संभाली तो उन्होंने पुराने लंबी सभी गुम इंसान की जांच हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में उक्त मामला भी सामने आया। उन्होंने एसडीओपी प्रतापपुर अरुण नेताम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर सूक्ष्म विवेचना के निर्देश दिए।

पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर महिला के लिव इन पार्टनर चंद्रिका राजवाड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में तो वह मुकरता रहा। फिर सख्ती बरतने पर टूट गया। चंद्रिका ने बताया कि वर्ष 2017 में जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने जाने के दौरान उसकी मुलाकात सीमा से हुई तथा दोनों का प्रेम संबंध हो गया। फिर दोनों पति– पत्नी की तरह साथ रहने लगे।

आरोपी के अनुसार सीमा का दूसरों से अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी उसे लग गई थी। अवैध संबंधों को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। 21 जनवरी को भी दोनों के बीच विवाद हुआ। यह विवाद ग्राम झींगादोहर के बस्ती किनारे रात्रि 8 से 9 बजे के बीच हुआ और आवेश में आकर लकड़ी के डंडे से सीमा के कनपटी पर मारकर हत्या कर दिया और घटना को छुपाने के लिए सीमा के शव को कंधा में ढोकर सोनगरा झापीनाला जंगल में ले जाकर उसके कपड़े जला दिया, फिर शव को वहां रखकर अपने घर साइकिल से जाकर वापस फावड़ा लेकर वापस आया और कमर भर गड्ढा खोदकर लाश को दफना दिया। आरोपी चंद्रिका राजवाड़े की निशानदेही पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी, मृतिका के परिजनों और गवाहों की उपस्थिति में शव को उत्खनन करवाया गया जो बताए स्थान से कंकाल के रूप में मिला।

कंकाल की पहचान मृतिका की मां के द्वारा कंकाल के गले में लटके बाजारू माला तथा सिर पर लंबे बालों को देखकर अपनी पुत्री सीमा पण्डो के रूप में होना की। पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा,फावड़ा,साइकिल व सीमा के मोबाइल के सीम जब्त कर आरोपी चंद्रिका राजवाड़े पिता मानसाय राजवाड़े उम्र 48 साल,ग्राम सरसताल,थाना भटगांव को गिरफ्तार किया गया।