मॉडल गोठानों में आजीविका से संबंधित व्यक्तिमूलक गतिविधियां प्रारंभ
अम्बिकापुर : राज्य शासन के महत्वकांक्षी योजना नरवा,गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना के तहत कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले के मॉडल गोठानों में आजीविका संवर्धन हेतु व्यक्तिमूलक गतिविधियां प्रारंभ की जा रही हैं। इसके तहत सरगुजा जिले के मॉडल गोठानों में आजीविका से सम्बधित व्यक्तिमूलक गतिविधियों में अनुदान पर पशुधन विकास विभाग द्वारा बैकयार्ड कुक्कुट की 1 हजार ईकाई, सुकरत्रयी वितरण की 75 ईकाई, अनुदान पर रूरल बैकयार्ड गोट डेवलपमेंट की 42 ईकाई तथा उन्नत मादा वत्स पालन की 71 ईकाई संचालित की जाएंगी।
पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया है कि विकासखण्ड अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत सरगवां में अनुदान के तहत बैकयार्ड कुक्कुट की 60 ईकाई तथा उन्नत मादा वत्स पालन की 21 ईकाई में व्यक्तिमूलक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इसी प्रकार विकासखण्ड अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत केशवपुर में अनुदान के तहत बैकयार्ड कुक्कुट की 100 ईकाई तथा अनुदान पर रूरल बैकयार्ड गोट डेवलपमेंट की 06 ईकाई, विकासखण्ड लखनपुर के ग्राम पंचायत पुहपुटरा में अनुदान के तहत बैकयार्ड कुक्कुट की 140 ईकाई, अनुदान पर रूरल बैकयार्ड गोट डेवलपमेंट की 06 ईकाई तथा उन्नत मादा वत्स पालन की 20 ईकाई, विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत लमगांव में अनुदान के तहत बैकयार्ड कुक्कुट की 140 ईकाई, अनुदान पर रूरल बैकयार्ड गोट डेवलपमेंट की 06 ईकाई तथा उन्नत मादा वत्स पालन की 10 ईकाई, विकासखण्ड बतौली के ग्राम पंचायत टेड़गा में अनुदान के तहत बैकयार्ड कुक्कुट की 140 ईकाई, अनुदान पर सुकरत्रयी वितरण की 25 ईकाई तथा अनुदान पर रूरल बैकयार्ड गोट डेवलपमेंट की 06 ईकाई, विकासखण्ड उदयपुर के ग्राम पंचायत सरगंवा में अनुदान के तहत बैकयार्ड कुक्कुट की 140 ईकाई, अनुदान पर रूरल बैकयार्ड गोट डेवलपमेंट की 06 ईकाई तथा उन्नत मादा वत्स पालन की 10 ईकाई, विकासखण्ड सीतापुर के ग्राम पंचायत सोनतराई में अनुदान के तहत बैकयार्ड कुक्कुट की 140 ईकाई, अनुदान पर सुकरत्रयी वितरण की 25 ईकाई, अनुदान पर रूरल बैकयार्ड गोट डेवलपमेंट की 06 ईकाई तथा उन्नत मादा वत्स पालन की 10 ईकाई, विकासखण्ड मैनपाट के ग्राम पंचायत उड़मकेला में अनुदान के तहत बैकयार्ड कुक्कुट की 140 ईकाई, अनुदान पर सुकरत्रयी वितरण की 25 ईकाई तथा अनुदान पर रूरल बैकयार्ड गोट डेवलपमेंट की 06 ईकाई में व्यक्तिमूलक गतिविधियां संचालित की जाएंगी।