राजनांदगांव में मामूली बात पर वृद्धा की पत्थर से वार कर हत्या, पास की महिला निकली आरोपी
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। यहां बस स्टैंड के पास 30 नवंबर को बुजुर्ग महिला की लाश मिली थी। बुजुर्ग महिला पर पत्थर से वार किया गया था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया जिससे वृद्धा का पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था और यही विवाद हत्या का कारण बना।
राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने सोमवार को पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को आरोपी महिला भुवनेश्वरी विश्वकर्मा ने मृतका 70 वर्षीय रूखमणी बाई साहू की हत्या कर दी। बस स्टैंड पर पानी भरने को लेकर विवाद में महिला ने वृद्धा की हत्या की। एसपी ने बताया कि अक्सर इन दोनों के बीच पानी भरने को लेकर विवाद होते रहता था।
30 नवंबर को जब वृद्धा का शव मिला तो आसपास पूछताछ में भुवनेश्वरी विश्वकर्मा से वृद्धा के विवाद का पता चला था। इसी आधार पर पुलिस ने भुवनेश्वरी विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आई। भुवनेश्वरी विश्वकर्मा 30 नवंबर की सुबह लगभग 4 बजे पानी भरने के विवाद के बाद पत्थर से वार कर बुजुर्ग की हत्या कर दी।
अंधे कत्ल की इस गुत्थी को साइबर सेल और डोंगरगांव थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सुलझाया है सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है और महिला के निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर को बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।