लेनदेन की शिकायत पर चौकी प्रभारी लाईन अटैच, 23 पुलिस कर्मियों के हुए तबादले, देखें सूची
बिलासपुर। लेनदेन की शिकायत पर मोपका चौकी प्रभारी को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने लाईन अटैच कर दिया है। एक थाना प्रभारी अस्थाई तौर पर बदलने के अलावा 23 पुलिसकर्मियों के भी तबादला आदेश जारी किया है।
सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोपका चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक रामनरेश यादव के खिलाफ एक मामले में लेनदेन की शिकायत पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को मिली थी। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में एक कथित ऑडियो भी पीड़ित के पास है। शिकायत को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टर रामनरेश यादव को मोपका चौकी से रक्षित केंद्र भेज दिया है। वही तारबाहर थाना के सब इंस्पेक्टर संजीव ठाकुर को मोपका चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
इस कार्यवाही के साथ पुलिस अधीक्षक ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी किस्म की भ्रष्टाचार, अनियमितता या पुलिसिंग में ढ़िलाई के संबंध में मामला संज्ञान में आने पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी। हालांकि झूठी शिकायतों की छटनी करने के लिए सभी शिकायतों पर जांच भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा करवाई जाती है। जांच पूरी होने तक निष्पक्ष जांच के लिए संबंधित पुलिस के अधिकारी या कर्मचारी जिसके खिलाफ शिकायत नहीं है उसे उसे जगह से हटा दिया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि जांच प्रभावित न हो। जांच में शिकायतों की पुष्टि होने पर कड़ी कार्यवाही की जाती है और शिकायत झूठी पाए जाने पर फिर से फील्ड में पोस्टिंग दी जाती है।
इसके अलावा कोटा थाना में सब इंस्पेक्टर राज सिंह को अस्थाई तौर पर थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है। यहां थाना प्रभारी के चार्ज में प्रशिक्षु डीएसपी रौशन आहूजा थे। वे वर्तमान में परेड में शामिल होने हेतु राजधानी रायपुर गए हुए है। उनकी वापसी तक के लिए राज सिंह को कोटा का थाना प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा सहायक निरीक्षक मनोज यादव को अजाक से यातायात थाने भेजा गया है। पांच प्रधान आरक्षकों और 15 आरक्षकों का भी तबादला किया गया है। प्रधान आरक्षक ध्रुव पांडे को तारबाहर थाना भेजा गया है। महिला प्रधान आरक्षक रीना प्रधान को तारबाहर से कोनी थाना भेजा गया है। अन्य के भी तबादले किए गए है। मोपका चौकी प्रभारी को हटाने के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों में यह संदेश दिया है कि शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। नीचे देखें लिस्ट…