मवेशी तस्करी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त
बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जहां तस्करी के लिए उपयोग किया जा रहे मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के द्वारा बीते दिनों मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। मवेशी तस्कर पैदल जंगल के रास्ते झारखंड बूचड़खाना ले जाने की तैयारी में थे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने जब घेराबंदी की तो तस्कर मवेशी छोड़कर मौके से फरार हो गए थे।जहां पुलिस ने पांच नग भैंस को जप्त किया था। वही फरार चल रहे हैं मवेशी तस्करों की पत्तासाजी की जारी थी।जहां पुलिस ने कुल तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है।