10 आईएएस बनेंगे सिकरेट्रीः 40 आईएएस को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, 12 स्पेशल और 18 बनेंगे ज्वाइंट सिकरेट्री
रायपुर। दिसंबर के प्रारंभ होते ही आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सामान्य प्रशासन विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है। इस बार 2009 बैच के थोक में 10 आईएएस अधिकारी सिकरेट्री बनेंगे। समीर विश्नोई कोयला घोटाले में जेल में हैं, वरना यह संख्या 11 होती।
छत्तीसगढ़ में इस साल जनवरी में 2008 बैच का सिकरेट्री प्रमोशन हुआ था। इस बार 2009 बैच का नंबर है। इस बैच में डॉ0 प्रियंका शुक्ला, किरण कौशल, अयाज फकीर भाई तंबोली, अवनीश शरण, सौरभ कुमार, सुनील जैन, कुमार लाल चौहान, विपिन मांझी, डोमन सिंह और केडी कुंजाम शामिल हैं। इन 10 में से अयाज फकीर भाई तंबोली इस समय सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं, सो उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा।
छत्तीसगढ़ में यह पहला मौका होगा, जब एक बैच के 10 आईएएस एक साथ सचिव बनेंगे। इससे पहले दो-दो, तीन-तीन अफसरों का बैच होता था। 2006, 2007 में सात-सात आईएएस रहे। 2008 में जरूर आठ अफसर सचिव पदोन्नत हुए थे।
सिकरेट्री के साथ ही स्पेशल और ज्वाइंट सिकरेट्री स्तर पर भी प्रमोशन होंगे। इनमें संख्या काफी है। 2012 बैच को स्पेशल सिकरेट्री का प्रमोशन मिलेगा। वहीं, 2016 बैच को ज्वाइंट सिकरेट्री बनाया जाएगा। स्पेशल सिकरेट्री बनने वाले 2012 बैच में 12 आईएएस अफसर हैं। इनमें रजत बंसल, शिव अनंत तायल, रीतेश अग्रवाल, अभिजीत सिंह, रणवीर शर्मा, पुष्पेंद्र पंत, तारन प्रकाश सिन्हा, इफ्फत आरा, दिव्या मिश्रा, पुष्पा साहू, संजय अग्रवाल और सुधाकर खलको शामिल हैं।
2016 बैच के आईएएस अफसरों को ज्वाइंट सिकरेट्री का रैंक मिलेगा। इस बैच में 10 आईएएस अधिकारी हैं। इनमें डॉ0 रवि मित्तल, राहुल देव, विनय लंगेह, जयश्री जैन, चंदन त्रिपाठी, प्रियंका महोबिया, फरिहा आलम, रोक्तिमा यादव, दीपक अग्रवाल, तुलिका प्रजापति, अरविंद एक्का, लीना मंडावी, संतनेदेवी जांगड़े, संजय कन्नौजे, सुखनाथ अहिरवार, भगवान सिंह उइके और गोपाल वर्मा शामिल हैं।