हिल स्टेशन पर क्यों होती है मॉल रोड, क्या है नाम का मतलब? घूमने गए होंगे, पर जवाब नहीं जानते होंगे!

Why Hill Stations Have Mall Road : शिमला हो या मसूरी, आपको भारत के कई प्रमुख हिल स्टेशन पर मॉल रोड जरूर मिलेगी| ये रोड शहर की सबसे व्यवस्थ और उजली सड़क होती है जहां देर रात तक चहल-पहल होती है, दुकानें खुली रहती हैं, खाने-पीने की चीजें मिलती हैं और टूरिस्ट इस सड़क पर जरूर घूमने आते हैं| पर सवाल ये उठता है कि जब हिल स्टेशन पर मॉल (Why Hill Stations Have Mall Road) ही नहीं होते, तो फिर वहां मॉल रोड क्यों होती है? आकिर इस रोड के नाम का क्या मतलब है? आप जरूर यहां घूमने गए होंगे, पर इसके नाम का मतलब नहीं जानते होंगे|

रिपोर्ट्स के अनुसार 17वीं सदी में मॉल रोड (Mall Road History) उस सड़क को माना जाता था जहां जाकर लोग टहलते थे, और मनोरंजन से जुड़ी दुकानें आसपास हुआ करती थीं| अंग्रेजों ने 18वीं सदी में इस तरह की सड़कें अलग-अलग शहरों में बनाईं, जहां पर उनका कब्जा था| भारत में अंग्रेज गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों पर रहा करते थे, वहां पर भी उन्होंने मॉल रोड स्थापित की| इस खास रोड पर जाकर वो सोशलाइज करते थे, यानी फुरसत में एक दूसरे से मिलते-जुलते और टहते थे| मनोरंजन के लिए रेस्टोरेंट, दुकानें आदि भी वहां पर हुआ करती थीं|

अब सवाल ये उठता है कि इस रोड को मॉल रोड ही क्यों कहते हैं? इस रोड का एक नियम था| एक तरफ शादीशुदा अफसर रहा करते थे और दूसरी तरफ अविवाहित अफसर| ब्रिटिश मिलिट्री ने इस खास रोड को नाम दिया मॉल रोड, जिसमें मॉल शब्द एक शॉर्ट फॉर्म है, जिसका मतलब है मैरिड अकॉमोडेशन एंड लिविंग लाइन रोड (Married Accommodation and Living Line Road) जिसे शॉर्ट में ‘MALL Road’ कहा जाने लगा|

धीरे-धीरे ये रोड उन शहरों की लाइफ लाइन बन गई| सारी जरूरी इमारतें, जैसे पुलिस स्टेशन, अस्पताल, पोस्ट ऑफिस आदि इसी रोड पर बने होते थे| मसूरी या अन्य शहरों के मॉल रोड पर गाड़ियों की एंट्री के लिए अलग से पास बनवाना पड़ता है, नहीं तो लोग पैदल ही यहां पर चलते हैं, जिससे इन रोड की खूबसूरती बनी रहे और लोगों को असुविधा न हो| शिमला के मॉल रोड को भारत में सबसे खूबसूरत माना जाता है, हालांकि, मसूरी वाली रोड भी काफी सुंदर है|

 

रीसेंट पोस्ट्स