सीएम विष्णु देव ने शहीद प्रधान आरक्षक की शहादत को किया नमन, बोले-राष्ट्र आपकी वीरता और समर्पण का सदैव ऋणी रहेगा…

रायपुर। मुख्यमंत्री ने नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुये प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी की शहादत को नमन किया। साथ ही उन्हें श्रद्धाजंलि भी दी। मुख्यमंत्री ने पोस्ट कर लिखा…

”नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए हमारे जांबाज, प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी जी की शहादत को नमन करता हूं।

शहीद बिरेंद्र कुमार सोरी जी नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए पूर्व में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे।

मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत पुण्यात्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें।

मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले हर देशभक्त का त्याग और बलिदान, हमें देश की रक्षा के प्रति प्रेरित करता रहेगा। राष्ट्र आपकी वीरता और समर्पण का सदैव ऋणी रहेगा।”

दरअसल, नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 3 दिसम्बर को जिला नारायणपुर से डीआरजी व बीएसएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र के पुलिस स्टेशन सोनपुर और कोहकामेटा सीमावर्ती क्षेत्र में रवाना हुई थी। 4 दिसम्बर की दोपहर 1 बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों से भीषण लड़ाई लड़ते हुए DRG नारायणपुर के प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी गंभीर चोट के वजह से मौके पर ही शहीद हो गए। शहीद जवान बिरेंद्र कुमार सोरी 2010 में नारायणपुर जिला बल में आरक्षक के पद में भर्ती हुए थे और 2018 में नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए क्रम से पूर्व प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे।

विस्तृत जानकारी नारायणपुर पुलिस द्वारा अभियान पूरा होने के बाद अलग से जारी की जायेगी।

शहीद जवान

नाम: बिरेंद्र कुमार सौरी

पता: नरहरपुर, कांकेर

भर्ती: 2010, आरक्षक

वर्तमान पद: प्रधान आरक्षक

उम्र: 36 साल

जन्म तिथि: 26/06/1988

रीसेंट पोस्ट्स