रायपुर से बड़ी खबर: माइनिंग कंपनी कार्यालय में सेंट्रल जीएसटी का छापा, जांच में जुटी टीम

रायपुर। राजधानी में एक माइनिंग कंपनी के दफ्तर पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। यह छापेमारी टैक्स चोरी के शक में की गई है। सूत्रों के अनुसार, जीएसटी अधिकारियों को शंकर नगर के वीआईपी स्टेट स्थित एएस माइनिंग एंड मिनरल्स कंपनी से टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार सुबह लगभग 12 से ज्यादा अधिकारियों की एक टीम ने कंपनी के दफ्तर में दबिश दी।

छापेमारी के दौरान जीएसटी अधिकारी कंपनी के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं और कर्मचारियों से पूछताछ भी जा रही है। बता दे कि सेंट्रल जीएसटी की टीम चार गाड़ियों में सवार होकर दफ्तर पहुंची थी। यह कार्रवाई टैक्स चोरी के मामले की गई है।

रीसेंट पोस्ट्स