मरम्मत शुरू होने से पहले सिरसा गेट अंडरपास में हादसा, ट्रक की ठोकर से ठेकेदार की मौत
भिलाई। मरम्मत शुरू होने से पहले सिरसा गेट अंडरपास में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां रेत से भरी ट्रक की चपेट में आने से भवन निर्माण ठेकेदार की दर्दनाक मौत हो गई। ठेकेदार अपने काम से महिला कामगार को लेकर जा रहा था इस दौरान ट्रक ने ठोकर मार दी। घटना में महिला कामगार को भी चोटें आई हैं। इधर घटना के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 9 बजे के आसपास भिलाई-3 के सिरसा गेट रेलवे अण्डरब्रिज में बड़ा हादसा हो गया। सिरसा कला की ओर से भिलाई-3 की दिशा में आ रही रेत से भरी 14 चक्का ट्रक सीजी 19 बीजी 6068 ने जी केबिन से महिला कामगार को लेकर होंडा मोटर साइकिल सीजी 05 एस 8757 से आ रहे भवन निर्माण ठेकेदार रमेश ठाकुर को चपेट में ले लिया। ट्रक के पहिए के नीचे आने से रमेश ठाकुर बुरी तरह से कुचला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद सिरसागेट अंडरपास में जाम लग गया। हादसे के बाद बीच सड़क पर ट्रक के खड़े हो जाने से अण्डरब्रिज के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। भिलाई-3 थाना और यातायात पुलिस की टीम सूचना पर पहुंची। इसके बाद शव को मरच्यूरी रवाना किया गया और हादसे की जिम्मेदार ट्रक को किसी तरह रास्ता बनाकर बाहर निकाला गया। वहीं चालक को भी हिरासत में लिया गया है। काफी मशक्कत के बाद अंडरपास का जाम खत्म किया गया।
बता दें सिरसा गेट अंडरपास के भीतर सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। लंबे समय से इसके मरम्मत की मांग उठ रही है। रेलवे ने दो दिन पहले ही 9 दिसंबर से मरम्मत कार्य शुरू करने संबंधी आदेश जारी किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधन द्वारा आदेश में कहा गया कि रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सिरसा अंडर पास भिलाई-3 के मरम्मत कार्य के लिए 9 दिसंबर 2024 की सुबह 8 बजे से 30 दिसंबर की शाम 6 बजे तक अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा हैं। रेलवे के आदेश के मुताबिक अंडरपास पूरे 22 दिन बंद रहेगा।