सुबह-सुबह दो महिलाओं से चेन स्नेचिंग, नकाबपोश बाइक सवारों की करतूत… सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में आज तड़के दो बुजुर्ग महिलाएं चैन स्नैचिंग की शिकार हो गई। मोटर साइकिल सवार नकाबपोश युवकों ने एक के बाद एक अलग – अलग इन वारदातों को अंजाम दिया। वैशाली नगर पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से साफ पता चल रहा है कि अलग-अलग चैन स्नैचिंग की दो वारदात करने वाले आरोपी एक ही हैं।
पहला मामला वैशाली नगर दिगंबर जैन मंदिर के पास का है। वार्ड क्रमांक 20 निवासी बुजुर्ग महिला 72 वर्षिया तारामणि जैन से चेन स्नैचिंग की वारदात हुई है। घटना सुबह साढ़े 6 बजे की है। तारामणि जैन मंदिर जा रही थी। तभी मोटर साइकिल सवार दो युवक वहां पहुंचे और किसी वकील का पता पूछने के बहाने तारामणि जैन के गले से लगभग दो तोला वजनी सोने का चैन छीनने के बाद तेजी से भाग निकले।
फूल तोड़ रही महिला को बनाया शिकार
इस घटना के कुछ देर बाद वार्ड क्रमांक 14 चंद्रनगर में भी इसी तरह से चैन स्नैचिंग की वारदात हुई। यहां पर आरोपियों ने फूल तोड़ रही 70 वर्षिया बुजुर्ग महिला से गले का मंगल सूत्र छीन लिया। पहली वारदात की तरह ही मोटर साइकिल सवार दोनों युवकों ने बुजुर्ग महिला से किसी का पता पूछने के बहाने बातचीत में उलझाया और गले में पहना सोने का मंगलसूत्र लेकर रफूचक्कर हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों ही घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाली तो आरोपियों का हुलिया एक सा नजर आ रहा है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।