पुलिस की लापरवाही ने बनाया पिता को हत्यारा, बेटी के लिए इंसाफ का लिया दिल दहला देने वाला बदला!

नई दिल्ली| आंध्र प्रदेश के अन्‍नमय्या जिले में एक हत्‍या के मामले ने पुलिस को घनचक्कर बना दिया है| कुवैत में काम करने वाले आंध्र प्रदेश के शख्‍स ने अपनी 12 साल की बेटी के साथ हुए अन्याय का खौफनाक बदला लिया है| जब उसे अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ की बात पता चली तो वह गुस्से से लाल हो गया| वह भागा-भागा कुवैत से आया| वह साली के घर गया और उसने बेटी से छेड़छाड़ करने वाले की बेरहमी से हत्‍या की और चुपचाप वापस चला गया| हत्यारोपी पिता मूल रूप से अन्‍नमय्या जिले का रहने वाला है| वह पिछले 15 साल से कुवैत में काम कर रहा था| उसने यूट्यूब पर ही हत्या की बात कबूल की है|

दरअसल, शादी के बाद हत्यारोपी शख्स अपनी पत्नी को कुवैत ले गया| उसे एक बेटी हुई| बेटी की परवरिश कुवैत में ही की| हालांकि, बाद में आरोपी पिता बच्ची को ससुराल छोड़कर खुद काम के सिलसिले में चला कुवैत गया| वह समय-समय पर अपने ससुराल पैसे भेजता रहा| एक साल पहले अपनी सास की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए, वह उन्हें भी कुवैत ले आया| उसने अपनी 12 साल की बेटी की देखभाल की जिम्मेदारी अपनी साली को सौंप दी|

वीडियो में शख्स ने बताया कि वो और उसकी पत्नी दोनों ही कुवैत में काम करते हैं| उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी को साली और उसके पति के पास छोड़ रखा था| शुरुआत में तो सब ठीक था, लेकिन कुछ समय पहले उसकी साली के ससुर ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की| आरोपी ने वीडियो में बताया, ‘जब मेरी बेटी ने विरोध किया, तो उसने उसका मुंह बंद करने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह वो चिल्लाई और मेरी साली दौड़ी हुई कमरे में आई और उसे बचाया|’ आरोप है कि परिवार ने बच्ची को धमकाया और मामले को दबाने की कोशिश की| हालांकि बच्ची ने अपनी मां को इस बारे में बता दिया|

आरोपी पिता ने वीडियो में कहा, ‘मैंने और मेरी पत्नी ने पहले तय किया था कि हम कानून अपने हाथ में नहीं लेंगे| मैंने अपनी पत्नी से पुलिस स्टेशन जाने को कहा| मेरी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई| पुलिस ने आरोपी और मेरी साली को बुलाया और बिना कोई कार्रवाई किए सिर्फ उन्हें फटकार लगाई|’ उसने दावा किया, ‘जब मेरी पत्नी एक बार फिर पुलिस स्टेशन गई और उस आदमी और उसके परिवार के बारे में शिकायत की, तो पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी| उल्टा मेरी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी|’ उसने कहा कि वह आरोपी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ना चाहता था| लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण उसे कानून अपने हाथ में लेना पड़ा. वीडियो में उसने आत्मसमर्पण करने की इच्छा जताई है|

रिपोर्ट के मुताबिक, मां और बेटी ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई| लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ दिया| साथ ही, मां और बेटी को भी वहां से भेज दिया| इसके बाद आरोपी पिता ने तय किया कि अब वो खुद ही एक्शन लेगा| वह 6 दिसंबर को वो कुवैत से इंडिया आया| उसका इरादा बदला लेने का था| उसने लोहे की रॉड से कथित आरोपी की बेरहमी से हत्या कर दी| उसी शाम कुवैत वापस लौट गया| हत्या के बाद पुलिस ने जांच शुरू की लेकिन शुरुआत में उन्हें कोई सुराग नहीं मिला|

इसके बाद उस आदमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट कर अपना गुनाह कबूल कर लिया| जिससे उसके दोस्त और रिश्तेदार हैरान हैं| पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे कुवैत से भारत लाने की कोशिश कर रही है| हालांकि, पुलिस का कहना है कि लड़की की मां ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी| लड़की की मां और उसकी बहन के बीच पारिवारिक विवाद है| हत्या के पीछे एक आपराधिक साजिश है| इसमें बच्ची के पिता के अलावा उसका परिवार भी शामिल है| हम जल्द ही सारे तथ्य सामने लाएंगे|