महिला के 2 गर्भाशय दोनों में दो-दो बच्चे
लंदन । ब्रिटेन में 12 सप्ताह की गर्भवती महिला की सोनोग्राफी की जांच में महिला के दो गर्भाशय होने और दोनों में दो-दो बच्चे होने का जांच में पता लगा। डॉक्टरों के अनुसार 5 करोड़ महिलाओं में से किसी एक महिला के दो गर्भाशय होते हैं। हर गर्भाशय में जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं। ऐसी महिला को दो बार प्रसव पीड़ा से गुजारना पड़ता है। गर्भवती महिला केली की पहले से दो बेटियां हैं। एक बेटी की उम्र 4 वर्ष और दूसरी बेटी की उम्र 3 वर्ष है। अब इस महिला के 4 बच्चे और गर्भ में पल रहे हैं।