पटवारियों ने किया ऑनलाइन काम का बहिष्कार, भुइंया एप में काम बंद, जानें पूरा मामला
बिलासपुर| तकनीक का इस्तेमाल करते हुए हर विभाग अपने डाटा को अपडेट करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए छोटे स्तर से जुड़े कर्मचारियों का योगदान सबसे ज्यादा रहता है। ऐसे में जब ये ऑनलाइन काम बंद कर दे तो पूरी व्यवस्था ही गड़बड़ा जाती है। ऐसा ही हाल जिले में राजस्व विभाग में भी होने वाला है। पटवारियों ने ऑनलाइन काम का बहिष्कार कर दिया है और भुइंया एप में काम करना बंद कर दिया है।
बता दें, पटवारी संघ ने ऑनलाइन संसाधन की मांग को लेकर पहले ही चेतावनी दी थी और 16 दिसंबर को ऑनलाइन काम बंद करने की बात कहीं थी। पटवारियों की मांग है कि शासन स्तर पर उन्हें कंप्यूटर, प्रिंटर व इंटरनेट जैसी सुविधाएं दी जाए। ताकि वे अपना ऑनलाइन काम बिना किसी रूकावट के पूरा कर सके।
वर्तमान में पटवारियों को अपने निजी संसाधनों का प्रयोग करना पड़ता है। संसाधनों की कमी के कारण उन्हें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सोमवार से ऑनलाइन काम भुइंया एप में बंद है और पटवारी काली पट्टी लगाकर कार्यालय में काम तो कर रहे हैं लेकिन भुइंया एप में कुछ भी दस्तावेज अपलोड नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है जब तक मांग पूरी नहीं होगी वे इसका विरोध करेंगे। पटवारियों के ऑनलाइन काम का विरोध करने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पटवारी राजस्व विभाग के प्रमुख पद पर होते हैं ये निचले स्तर पर जुड़कर कार्य करते हैं और राजस्व विभाग के अधिकांश कार्य डिजिटल ऑनलाइन हो चुके है। भुइंया एप में बी-1, बी-2 सहित कई सारे दस्तावेज ऑनलाइन ही उपलब्ध होते है। अब पटवारी द्वारा काम का विरोध कर बहिष्कार करने से दिक्कत होगी। इसके अलावा खरीदी, बिक्री, नामांतरण, फौती, बटवारा, नक्शा बटांकन, ऑनलाइन प्रतिवेदन जैसे काम भी ऑन लाइन ही किए जाते हैं।